सिक्किम: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

सिक्किम: सड़क दुर्घटना में दो की मौत, तीन घायल

  •  
  • Publish Date - February 11, 2021 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

गंगटोक, 11 फरवरी (भाषा) यहां बृहस्पतिवार तड़के हुई एक सड़क दुर्घटना में दो व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि घटना सदर पुलिस थानांतर्गत ताशी व्यू पॉइंट के पास सेलेप टंकी पर हुई।

उन्होंने कहा कि चालक द्वारा नियंत्रण खो देने के कारण एक कार पलट गई, जिससे उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए।

उन्होंने कहा कि घायलों को सोकथांग स्थित नए एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस ने कहा कि मामले की जांच जारी है।

भाषा यश दिलीप

दिलीप