नेतृत्व परिवर्तन पर कांग्रेस आलाकमान के फैसले का अनुपालन करेंगे : सिद्धरमैया

नेतृत्व परिवर्तन पर कांग्रेस आलाकमान के फैसले का अनुपालन करेंगे : सिद्धरमैया

  •  
  • Publish Date - December 8, 2025 / 06:22 PM IST,
    Updated On - December 8, 2025 / 06:22 PM IST

बेलगावी (कर्नाटक), आठ दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को दोहराया कि वह राज्य में नेतृत्व परिवर्तन के मुद्दे पर कांग्रेस आलाकमान के फैसले का अनुपालन करेंगे।

मुख्यमंत्री गत कई दिनों से बार-बार कह रहे हैं कि वह और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बदलने के मुद्दे पर पार्टी आलाकमान के निर्णय का अनुपालन करेंगे।

सिद्धरमैया के बेटे और विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) यतींद्र सिद्धरमैया ने कहा था कि नेतृत्व परिवर्तन का कोई सवाल ही नहीं है और उनका मानना ​​है कि सिद्धरमैया पांच साल तक मुख्यमंत्री बने रहेंगे।

इस बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आलाकमान जो भी फैसला करेगा, उसका पालन करेंगे।’’

इससे पहले दिन में यतीन्द्र ने दावा किया था कि कांग्रेस आलाकमान ने कहा है कि राज्य में नेतृत्व परिवर्तन नहीं होगा।

यतींद्र ने यहां सुवर्ण विधान सौध में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह कहता रहा हूं, जो नया नहीं है। मुझे लगता है कि फिलहाल नेतृत्व परिवर्तन जैसी कोई बात नहीं है। मुझे उम्मीद है कि वह (सिद्धरमैया) अपना पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।’’

भाषा धीरज नरेश

नरेश