सिंगापुर जा रहा एअर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौटा

सिंगापुर जा रहा एअर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौटा

सिंगापुर जा रहा एअर इंडिया का विमान तकनीकी खराबी के कारण दिल्ली लौटा
Modified Date: January 15, 2026 / 02:30 pm IST
Published Date: January 15, 2026 2:30 pm IST

नयी दिल्ली, 15 जनवरी (भाषा) सिंगापुर जा रहा एअर इंडिया का एक विमान तकनीकी खराबी के कारण बुधवार देर रात राष्ट्रीय राजधानी लौट आया। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि विमान में करीब 190 लोग सवार थे।

सूत्रों के अनुसार, ड्रीमलाइनर विमान में एपीयू (ऑक्सिलियरी पावर यूनिट) में आग की चेतावनी मिली, जिसके बाद विमान करीब एक घंटे तक हवा में रहने के बाद दिल्ली लौट आया।

यात्रियों को वैकल्पिक विमान से सिंगापुर भेजा गया।

 ⁠

इस संबंध में संपर्क करने पर एअर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि 14 जनवरी को दिल्ली से सिंगापुर जा रही उड़ान एआई 2380 के परिचालन दल ने संभावित तकनीकी समस्या के चलते उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एहतियातन दिल्ली लौटने का फैसला किया।

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “विमान दिल्ली में सुरक्षित उतरा। दिल्ली में हमारी टीमों ने यात्रियों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान की और उन्हें वैकल्पिक विमान से सिंगापुर के लिए रवाना किया गया।”

प्रवक्ता ने इस अप्रत्याशित स्थिति के कारण यात्रियों को हुई असुविधा को लेकर खेद भी जताया।

उड़ानों पर नजर रखने वाली वेबसाइट ‘फ्लाइटरडार24 डॉट कॉम’ पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, बोइंग 787-9 विमान से संचालित यह उड़ान करीब एक घंटे तक हवा में रही और बुधवार देर रात करीब एक बजे दिल्ली में वापस उतरी।

भाषा मनीषा वैभव

वैभव


लेखक के बारे में