गायक मूसेवाला हत्याकांड : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न्यायिक आयोग बनाने की घोषणा की

पंजाब सरकार से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को जांच में शामिल करने की भी मांग की।

गायक मूसेवाला हत्याकांड : मुख्यमंत्री भगवंत मान ने न्यायिक आयोग बनाने की घोषणा की

Singer Mousewala murder case

Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: May 30, 2022 3:02 pm IST

Singer Mousewala murder case: चंडीगढ़, 30 मई । पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सोमवार को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जांच के लिए उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित करने की घोषणा की। मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने मान से अपने बेटे की हत्या की जांच उच्च न्यायालय के एक मौजूदा न्यायाधीश से कराने का आदेश देने का आग्रह किया था।

उन्होंने पंजाब सरकार से केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) और राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को जांच में शामिल करने की भी मांग की।

हत्या पर दुख व्यक्त करते हुए मान ने कहा ‘‘राज्य सरकार पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश से अनुरोध करेगी कि इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जाए।’’

 ⁠

read more: Congress MLA Saxena का BJP Leader Srikanth के नेतृत्व में विरोध | जानिए क्या है वजह…

मान ने कहा कि राज्य सरकार इस आयोग की पूरी मदद करने के साथ ही एनआईए जैसी केंद्रीय एजेंसी का पूरा सहयोग भी सुनिश्चित करेगी।

मुख्यमंत्री मान ने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी सरकार इस जघन्य अपराध के दोषियों को न्याय के दायरे तक लाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

गायक के सुरक्षा घेरे में कटौती को लेकर विपक्षी दलों की कड़ी आलोचना का सामना कर रहे मुख्यमंत्री ने कहा कि सुरक्षा में कोताही और जवाहदेही तय करने के पहलुओं पर पहले ही उच्चतम स्तर पर जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

शुभदीप सिंह सिद्धू, जिन्हें सिद्धू मूसेवाला के नाम से जाना जाता था, उन 424 लोगों में शामिल थे, जिनकी सुरक्षा पंजाब पुलिस ने शनिवार को अस्थायी रूप से वापस ले ली या कम कर दी थी।

read more: Hindu Mahasabha ने Jyotiraditya Scindia को दी आंदोलन की चेतावनी | जानिए क्या है वजह….

दिवंगत गायक के पिता द्वारा अपने बेटे की हत्या को गैंगवार से जोड़ने के लिए पंजाब के पुलिस प्रमुख वी के भावरा से सार्वजनिक माफी की मांग के बाद, मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने पुलिस महानिदेशक को स्पष्टीकरण जारी करने का निर्देश दिया है।

मान ने कहा कि मूसेवाला एक प्रसिद्ध कलाकार और पंजाब के सांस्कृतिक प्रतीक थे और उनके लिए उनके मन में बेहद सम्मान है।

उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में मेरी प्रार्थना उनके परिवार के साथ है और मैं वाहेगुरु से दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करने की प्रार्थना करता हूं।”

मूसेवाला के पिता ने इससे पहले मुख्यमंत्री को एक पत्र लिखकर अपने बेटे की हत्या की उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से जांच कराने की मांग की थी। समझा जाता है कि मूसेवाला का परिवार पोस्टमार्टम कराने के लिए तैयार नहीं था।

read more: Rajya Sabha Election 2022 : कांग्रेस के राज्यसभा उम्मीदवार पर धरमलाल कौशिक का बयान | सुनिए क्या कहा.

मुख्यमंत्री भगवंत मान को लिखे पत्र में बलकौर सिंह ने घटना के लिए आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की कथित अक्षमता को जिम्मेदार ठहराया।

सिंह ने पत्र में लिखा, “शुभदीप की मां मुझसे पूछ रही हैं कि उनका बेटा कहां है और वह कब लौटेगा। मैं क्या जवाब दूं?” उन्होंने कहा, “मुझे उम्मीद है कि मुझे न्याय मिलेगा।”

उन्होंने कहा, “इस मामले की जांच उच्च न्यायालय के मौजूदा न्यायाधीश से कराई जानी चाहिए। पंजाब सरकार को जांच में सीबीआई और एनआईए की मदद भी सुनिश्चित करनी चाहिए।”

मूसेवाला के पिता ने मांग की कि उनके बेटे की सुरक्षा की समीक्षा करने वाले और सुरक्षा वापस लिए जाने संबंधी आदेश को सार्वजनिक करने वाले अधिकारियों की जवाबदेही तय की जानी चाहिए।

मूसेवाला (28) की रविवार को पंजाब के मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। मूसेवाला के चचेरे भाई और एक दोस्त उनके साथ महिंद्रा थार जीप में यात्रा कर रहे थे ,वह दोनों हमले में घायल हो गए।

read more: जैश-ए-मोहम्मद एवं लश्कर के अफगानिस्तान में प्रशिक्षण शिविर : संयुक्त राष्ट्र

पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) वी के भावरा ने रविवार को कहा था कि मशहूर गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या गिरोहों के बीच आपसी दुश्मनी का परिणाम लग रही है और लॉरेंस बिश्नोई गिरोह इसमें शामिल है।

भावरा ने कहा कि घटनास्थल से गोलियों के 30 खोखे बरामद किए गए हैं। उन्होंने अनुमान जताया कि वारदात में कम से कम तीन हथियारों का इस्तेमाल किया गया होगा।

पुलिस महानिदेशक के मुताबिक मानसा जिले में वारदात के समय मूसेवाला अपने साथ तैनात दो कमांडो को साथ नहीं ले गए थे। उन्होंने बताया कि मूसेवाला अपना निजी बुलेट प्रूफ वाहन भी नहीं ले गए थे।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com