SIR Process for Married Woman: SIR प्रक्रिया से जुड़वाना है नई दुल्हन का नाम? एक ज़रा-सी गलती भी बिगाड़ सकती है पूरा खेल! तुरंत जान लें ये बातें…
यदि नई-नई शादी हुई है और अपनी दुल्हन का नाम SIR प्रक्रिया में जुड़वाना हैं तो जान लें ये ज़रूरी बातें..
SIR Process for Married Woman/Image Source: IBC24
- SIR Process: यदि “BLO नहीं आया, फिर भी SIR में नाम जुड़ेगा"?
- SIR फॉर्म में आधार नंबर नहीं डाला तो क्या फॉर्म रिजेक्ट हो जायेगा?
SIR Process for Married Woman: विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र भारत का है परन्तु इसकी मज़बूती मतदाता सूचि की मज़बूती पर ही टिकी है। हाल ही में भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) द्वारा शुरू की हुई SIR प्रक्रिया एक महत्वपूर्ण पहल है। आपको बता दें कि यदि आपकी हाल ही में नई शादी हुई है तो आपको नई दुल्हन का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाने के लिए कई तरह की भाग-दौड़ और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा होगा। तो आपको जानकार ख़ुशी होगी की इसी समस्या के समाधान के लिए SIR (Special Intensive Revision) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइये जानते हैं किस प्रकार आप इस SIR प्रक्रिया के द्वारा अपने जीवनसाथी का नाम वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं..
SIR Process for Married Woman: क्या है “SIR” प्रक्रिया?
‘SIR’ का पूरा नाम है “Special Intensive Revision“, जो भारत निर्वाचन आयोग की ओर से चलायी जाने वाली एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इस प्रक्रिया का उद्देश्य मतदाता सूचि को अपडेट एवं साफ़-सुथरा बनाना है अर्थात इसका निरीक्षण करना है। 20 साल बाद लौटी इस पहल न केवल फ़र्ज़ी वोटिंग रोक रही है बल्कि ये भी सुनिश्चित कर रही है कि मतदाता सूचि क्लीन रहे, ताकि आने वाले आगामी चुनावों में (वर्ष 2026 के Vidhan Sabha चुनाव) में कोई भी योग्य मतदाता वोट न खोये।
SIR Process for Married Woman: ‘SIR’ में कैसे होगा नाम अपडेट?
- वर्तमान में ‘SIR‘ प्रक्रिया 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चल रही है अन्यथा अभी, पुरे देश में शुरू नहीं हुई है। यदि आपके क्षेत्र में ये प्रोसेस शुरू हो गया है तो आपको अपने स्थानीय बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) से संपर्क करना होगा।
- बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) आपके घर आकर SIR का फॉर्म देगा और यदि वो न आये तो आप इसे ऑनलाइन भी निकलवा सकते है, इसके लिए आपको http://voters.eci.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके पश्चात् फॉर्म में अपनी जानकारी के साथ अपनी जीवनसाथी का पूरा नाम, जन्मतिथि, पता और अन्य सारी जानकारी भरें और पुरानी हिस्ट्री (वोटर कार्ड) की भी डिटेल भरें।
- पूर्ण जानकारी भरने के बाद अपना फॉर्म BLO के पास जमा करें।
- फॉर्म जमा जाने के पश्चात् निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) ड्राफ्ट लिस्ट जारी करेगा, उसमें अपना नाम सर्च करें।
- यदि आपका नाम ड्राफ्ट लिस्ट में नहीं मिल रहा है तो आप अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकते हैं या अपने स्थानीय चुनाव कार्यालय, नगर निगम या कलेक्ट्रेट में स्थापित हेल्प डेस्क पर जा सकते हैं।
SIR Process for Married Woman: कैसे जुड़वाएं ‘SIR’ में अपने जीवनसाथी का नाम?
यदि आपकी हाल ही में नई नई शादी हुई हैं तो आपको बता दें की SIR प्रक्रिया का उद्देश्य केवल मतदाता सूचि को “क्लीन एंड अपडेट” करना है। यदि आप अपने जीवनसाथी का नाम SIR प्रक्रिया में जोड़ना चाहते हैं तो ये तभी संभव है जब वह किसी न किसी राज्य में भारतीय वोटर हों। यदि आप उनका नाम किसी सरकारी दस्तावेज़ (जैसे राशन कार्ड या नागरिक पहचान) में जुड़वाना चाहते हैं तो उस विषय में “SIR” का कोई लेना देना नहीं है।
यहाँ पढ़ें:
- December 2025 Calendar: वर्ष 2025 का अंतिम, दिसंबर माह क्यों है ख़ास? नोट कर लें इस आखिरी महीनें की National–International Days की पूरी लिस्ट!
- BH Series Number Plate की पूरी सच्चाई: कौन से लोग ले सकते हैं ये Premium Registration? आपकी गाड़ी भी Eligible है या नहीं – अभी चेक करें!
- RBI का बड़ा फैसला: 2026 से लागू होंगे RBI के नए नियम, गोल्ड के तरह अब चांदी गिरवी रखकर पा सकेंगे तत्काल लोन! जान लीजिये पूरी डिटेल्स

Facebook



