BH Series Number Plate की पूरी सच्चाई: कौन से लोग ले सकते हैं ये Premium Registration? आपकी गाड़ी भी Eligible है या नहीं – अभी चेक करें!
BH सीरीज का मतलब है "भारत सीरीज"। यह उन लोगों के लिए हैं जिनकी नौकरी में स्थानांतरण के चलते बार बार नए शहर या एक राज्य से दूसरे राज्य जाना पड़ता है। आईये विस्तारपूर्वक जानें कि क्या है BH सीरीज नंबर और किन लोगों को मिलता है BH सीरीज नंबर?
BH Series Number Plate
- BH Number Series Vehicle: "एक बार टैक्स दो, 2-14 साल तक रहो टेंशन फ्री"!
- BH Series Number Plate: "ट्रांसफर जॉब वालों का नया साथी"!
BH Series Number Plate: सड़कों पर चलते समय कई तरह की गाड़ियां और उनकी नंबर प्लेट्स देखने को मिलती है। किन्तु कभी गौर किया होगा कि कई नंबर प्लेट्स पर BH लिखा नज़र आता है, तो मन में अक्सर सवाल उठता हैं कि ये BH सीरीज क्या है या नंबर प्लेट पर BH क्यों लिखा है? BH लिखे हुए नंबर प्लेट वाली गाड़ियां अपने केवल एक राज्य ही नहीं बल्कि कई अलग-अलग जगहों पर भी चलते हुए देखा होगा। परन्तु बहुत से लोगों को पता ही नहीं होता कि BH सीरीज है क्या? BH सीरीज किन लोगों को मिलती है, क्या हैं इसके नियम?
भारत वर्ष में, जहाँ नौकरी के चलते लोगों को अक्सर बार-बार शहर बदलने पड़ते हैं। जहाँ उनके लिए वाहन का बार-बार पंजीकरण करवाना सिर का दर्द बन जाता है। पुराने नियमों के तहत, यदि आप किसी नए राज्य में चले जाते हैं तो आपको साल भर के अंदर वाहन का री-पंजीकरण करना पड़ता था, जिसमें कागज़ी कार्रवाही के साथ आर.टी.ओ (RTO) के चक्कर भी लगाने पड़ते थे। फिर नया नंबर, नया रोड टैक्स, नई RC। इस समस्या को हल करने के लिए, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने 2021 में **भारत सीरीज (BH सीरीज)** नंबर प्लेट की शुरुआत की। BH सीरीज ने इस परेशानी को हमेशा के लिए ख़त्म का दिया। अब बस एक बार BH सीरीज का नंबर ले लिया तो जीवन भर पुरे भारत में कहीं पर भी बिना किसी परेशानी के गाड़ी चला सकते हैं। आईये आपको बताएं BH सीरीज का नंबर प्लेट क्या होता है?
BH Series Number Plate: क्या होता है BH सीरीज नंबर ?
BH का मतलब है “भारत सीरीज़”, और इस नंबर प्लेट पर ‘BH’ अक्षर के बाद एक खास फॉर्मेट होता है। जैसे कि रजिस्ट्रेशन का वर्ष, फिर ‘BH’, फिर चार अंकों का रजिस्ट्रेशन नंबर और अंत में वाहन की कैटेगरी बताने वाले दो अक्षर। उदाहरण के लिए **YY BH #### AA**।
BH Series Number Plate: किसे मिलता है BH सीरीज नंबर?
BH सीरीज नंबर मुख्य रूप से केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों, बैंक कर्मचारियों और निजी क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए है (जिनकी कंपनियों के कार्यालय चार या अधिक राज्यों में हैं) जिसके चलते उन्हें बार बार एक राज्य से दूसरे राज्य में जाना पड़ता है।
BH Series Number Plate: BH सीरीज नंबर क्या सबको मिल सकता है?
नहीं, BH सीरीज की सुविधा हर किसी के लिए उपलब्ध नहीं हैं। ये केवल पात्र श्रेणियों के लिए ही उपलब्ध है यदि आपका व्यवसाव स्थिर हैं और आप एक ही राज्य में हैं तो BH सीरीज नंबर आपको नहीं मिल सकता। यदि गैर-पात्रता वाला व्यक्ति इसके लिए आवेदन भी देगा तो वो अस्वीकार हो जायेगा। यह नंबर प्लेट सिर्फ निजी वाहनों के लिए है व्यावसायिक वाहनों के लिए नहीं..
BH Series Number Plate: BH सीरीज के फायदे (Benefits)
BH सीरीज नंबर का सबसे बड़ा फायदा ये है कि आप भारत के चाहे किसी भी राज्य में जाएँ या कहीं भी जाएँ आपको दुबारा पंजीकरण करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। गाडी हर जगह मान्य होती है। इसकी प्रतिक्रिया ऑनलाइन होती है जिसकी वजह से कागज़ी कारवाही का सिर दर्द भी ख़त्म और समय की बचत भी होती है। BH सीरीज में टैक्स भी दो साल में देना होता है जिससे उनपर आर्थिक दबाव भी काम पड़ता है।
यहाँ पढ़ें:
- Shree Samsthan Gokarn Partagali Jeevottam Math: गोवा का पर्तगाली जीवोत्तम मठ चर्चा में क्यों है? 77 फुट की भगवान राम प्रतिमा ने बनाया नया इतिहास! यह मठ आखिर इतना खास क्यों?
- Adhik Maas 2026: क्यों 2026 का अधिक मास होगा सबसे ख़ास? 12 की जगह होंगे 13 महीने? जानें 100 गुना फल देने वाले पुरुषोत्तम मास का बड़ा राज़!
- 2026 Grahan List: अनोखी घटनाओं से भरा होगा साल 2026! ‘ब्लड मून’ और ‘काला सूरज’ दोनों दिखेंगे, इस दिन से शुरू होगा ग्रहणों का तूफान.. अभी से कर लें ये तैयारी!

Facebook



