एसआईटी ने धर्मस्थल में बंगलेगुड्डा वनक्षेत्र से कंकाल बरामद किए

एसआईटी ने धर्मस्थल में बंगलेगुड्डा वनक्षेत्र से कंकाल बरामद किए

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 05:44 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 05:44 PM IST

मंगलुरु (कर्नाटक), 17 सितंबर (भाषा) धर्मस्थल मामले की जांच कर रहे एक विशेष जांच दल (एसआईटी) ने बुधवार को दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रवती स्नान घाट के पास बंगलेगुड्डा जंगल में तलाशी अभियान के दौरान कथित तौर पर कंकाल के अवशेष बरामद किए हैं।

अधिकारियों के अनुसार, यह बरामदगी उस क्षेत्र में की गई जिसे पहले गवाहों के बयानों के दौरान संभावित साक्ष्य स्थल के रूप में चिह्नित किया गया था।

एसआईटी कर्मियों ने हड्डियां एकत्र कीं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया।

यह घटनाक्रम स्थानीय नेता और मृतका सौजन्या के चाचा विट्ठल गौड़ा के पहले किए गए दावे के बाद सामने आया है। गौड़ा ने कहा था कि जब उन्हें निरीक्षण के लिए उस क्षेत्र में ले जाया गया, तो वहां सड़े-गले शव या कंकाल के अवशेष दिखाई दे रहे थे।

सत्रह वर्षीय कॉलेज छात्रा सौजन्या की 9 अक्टूबर 2012 को धर्मस्थल में कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई थी।

अतिरिक्त अवशेष या भौतिक साक्ष्यों का पता लगाने के लिए घने बंगलेगुड्डा वन क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

एसआईटी अधिकारियों ने संकेत दिया कि इस क्षेत्र से मामले के संबंध में और शव या महत्वपूर्ण सुराग मिल सकते हैं।

भाषा जोहेब पवनेश

पवनेश