गुवाहाटी, छह अक्टूबर (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने सोमवार को कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गौरव गोगोई और उनके परिवार के पाकिस्तान से कथित संबंधों की जांच कर रही एसआईटी की रिपोर्ट बहुत ‘नुकसानदेह’ है।
शर्मा ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सोमवार को मंत्रिमंडल की बैठक में इस रिपोर्ट पर अनौपचारिक रूप से चर्चा हुई और ‘‘हम इसे बाद में पत्रकारों के सामने सार्वजनिक करेंगे।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह एक ‘‘बेहद खराब’’ रिपोर्ट है और इसे अधिक से अधिक लोगों के साथ साझा किया जाना चाहिए।
शर्मा ने कहा, ‘‘चूंकि वह (गोगोई) लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता हैं, हम चाहते हैं कि देशभर के लोग इस रिपोर्ट के बारे में जानें, इसलिए हम दिल्ली से मीडियाकर्मियों को आमंत्रित करेंगे ताकि वे उनके वास्तविक चरित्र को जान सकें।’’
उन्होंने कहा कि रिपोर्ट जल्द ही औपचारिक रूप से मंत्रिमंडल की बैठक में सूचीबद्ध की जाएगी।
शर्मा ने गायक जुबिन गर्ग की मृत्यु के बाद के घटनाक्रम का हवाला देते हुए कहा, ‘‘हम इसे आज ही कर सकते थे, लेकिन राज्य की मौजूदा स्थिति को देखते हुए हमने ऐसा न करने का फैसला किया।’’
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार पूरी रिपोर्ट नहीं, बल्कि उसका सार सार्वजनिक करेगी।
शर्मा ने कहा, ‘‘इस रिपोर्ट में कई सरकारी राज और कई लोगों के बयान दर्ज हैं। इसलिए हम रिपोर्ट का सार और उससे जुड़े दस्तावेज़ प्रकाशित करेंगे ताकि लोग इस बारे में जान सकें।’’
असम मंत्रिमंडल ने पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख और उसके सहयोगियों की भारत विरोधी गतिविधियों की जांच के लिए 17 फरवरी को एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।
विशेष पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) मुन्ना प्रसाद गुप्ता के नेतृत्व में एसआईटी ने औपचारिक रूप से 10 सितंबर को मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंप दी।
रिपोर्ट मिलने के बाद, मुख्यमंत्री ने कहा था कि राज्य सरकार इसकी विस्तार से जांच करेगी और इसे सार्वजनिक करने से पहले मंत्रिमंडल के समक्ष चर्चा के लिए रखेगी।
शर्मा ने पहले दावा किया था कि एसआईटी ने ‘पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर शेख की नापाक गतिविधियों में एक ब्रिटिश नागरिक – जिसने एक भारतीय सांसद से शादी की है – की संलिप्तता स्थापित की है।’
उन्होंने दावा किया था कि जांच से यह भी पता चलता है कि कैसे पाकिस्तान सरकार के गृह मंत्रालय ने असम के एक सांसद की अपने देश में यात्रा को सुगम बनाया।
गोगोई ने पूर्व में दावा किया था कि मुख्यमंत्री द्वारा लगाए गए आरोप ‘‘बॉलीवुड की किसी सी-ग्रेड फिल्म’’ की तरह हैं, जो फ्लॉप हो जाएगी क्योंकि असम के लोग सब कुछ समझते हैं।
भाषा सुभाष पवनेश
पवनेश