एसआईटी ने अदालत से यौन हमला मामले में विधायक ममकुटाथिल की सात दिनों की हिरासत मांगी

एसआईटी ने अदालत से यौन हमला मामले में विधायक ममकुटाथिल की सात दिनों की हिरासत मांगी

  •  
  • Publish Date - January 12, 2026 / 07:39 PM IST,
    Updated On - January 12, 2026 / 07:39 PM IST

पथनमथिट्टा (केरल), 12 जनवरी (भाषा) केरल में कांग्रेस से निष्कासित विधायक राहुल ममकुटाथिल के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने सोमवार को यहां तिरुवल्ला की एक अदालत से उसकी सात दिन की हिरासत मांगी। पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पलक्कड़ के विधायक ममकुटाथिल की हिरासत इसलिए मांगी गई है क्योंकि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और मामले में सबूत जुटाने की जरूरत है।

विशेष जांच दल ने आज सुबह तिरुवल्ला के न्यायिक प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायालय में हिरासत के लिए याचिका दायर की।

अभियोजन पक्ष की दलीलें सुनने के बाद, अदालत ने निर्देश दिया कि ममकुटाथिल को मंगलवार को उसके समक्ष पेश किया जाए।

अदालत उसकी पेशी के बाद एसआईटी के आवेदन पर आदेश जारी करेगी।

ममकुटाथिल ने जमानत याचिका भी दायर की है, जिस पर अदालत ने विचार किया है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस की रिपोर्ट आने के बाद अदालत जमानत याचिका पर दोबारा विचार करेगी।

ममकुटाथिल फिलहाल मावेलिकारा उप-जेल में है।

उसे रविवार को पलक्कड़ के एक होटल से हिरासत में लिया गया और पथनमथिट्टा लाया गया।

उसकी गिरफ्तारी अप्रैल 2024 में कोट्टायम की एक महिला के साथ कथित यौन हमले से संबंधित तीसरे मामले में हुई है।

यह मामला आठ जनवरी को दर्ज किया गया था। इससे पहले पीड़िता ने आरोप लगाया था कि तिरुवल्ला के एक होटल में उसपर यौन हमला किया गया।

उसने यह भी आरोप लगाया कि गर्भवती होने पर ममकुटाथिल ने उसे धमकी दी और जिम्मेदारी लेने से इनकार कर दिया।

पहले यौन उत्पीड़न मामले में, केरल उच्च न्यायालय ने ममकुटाथिल को 21 जनवरी तक गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की थी।

दूसरे मामले में, तिरुवनंतपुरम की एक सत्र न्यायालय ने उसे अग्रिम जमानत दी थी।

भाषा

राजकुमार संतोष

संतोष