कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के छह सहयोगियों को हिरासत में लिया गया

कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के छह सहयोगियों को हिरासत में लिया गया

  •  
  • Publish Date - March 18, 2023 / 03:04 PM IST,
    Updated On - March 18, 2023 / 03:04 PM IST

चंडीगढ़, 18 मार्च (भाषा) कट्टरपंथी उपदेशक अमृतपाल सिंह के छह सहयोगियों को शनिवार को जालंधर में हिरासत में लिया गया। सिंह के समर्थकों ने यह जानकारी दी।

हालांकि, इस संबंध में पुलिस की तरफ से कोई पुष्टि नहीं हुई है।

‘वारिस पंजाब दे’ के प्रमुख सिंह के कुछ समर्थकों ने सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो साझा कर दावा किया कि पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं। एक वीडियो में अमृतपाल को एक वाहन में बैठे हुए भी देखा जा सकता है और उसके एक सहयोगी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि पुलिसकर्मी ‘भाई साहब’ (अमृतपाल) के पीछे पड़े हैं।

एक अन्य समर्थक ने वीडियो साझा किया है, जिसमें वह दावा कर रहा है कि पुलिसकर्मी उसका पीछा कर रहे हैं।

पिछले महीने अमृतपाल और उसके समर्थक तलवारें और पिस्तौल लहराते हुए अमृतसर शहर के बाहरी इलाके में अजनाला थाने में घुस गए थे। इस दौरान, अमृतपाल के एक करीबी को छुड़ाने के लिए उनकी पुलिस के साथ झड़प हो गई थी।

भाषा जोहेब पारुल

पारुल