छह वकीलों, दो न्यायिक अधिकारियों को सात उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त किया गया

छह वकीलों, दो न्यायिक अधिकारियों को सात उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त किया गया

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 09:26 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 09:26 PM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) छह अधिवक्ताओं और दो न्यायिक अधिकारियों को सात उच्च न्यायालयों में बृहस्पतिवार को न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

कानून मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दो अधिवक्ताओं को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय का अतिरिक्त न्यायाधीश नियुक्त किया गया, जबकि एक-एक अधिवक्ता को दिल्ली, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश और कर्नाटक उच्च न्यायालयों में न्यायाधीश नियुक्त किया गया।

एक-एक न्यायिक अधिकारी को गुवाहाटी और कलकत्ता उच्च न्यायालयों के न्यायाधीश के रूप में पदोन्नत किया गया।

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश