तेलंगाना में छह माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

तेलंगाना में छह माओवादियों ने पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया

  •  
  • Publish Date - September 18, 2025 / 04:22 PM IST,
    Updated On - September 18, 2025 / 04:22 PM IST

हैदराबाद, 18 सितंबर (भाषा) प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) के छह सदस्यों ने बृहस्पतिवार को तेलंगाना के भद्राद्री कोठागुडेम जिले में पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

छत्तीसगढ़ के छह माओवादी कैडर, जिनमें एक एरिया कमेटी सदस्य (एसीएम) भी शामिल है, ने पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा आदिवासी लोगों के विकास और कल्याण के उद्देश्य से चलाए गए “ऑपरेशन चेयुथा” पहल के तहत भद्राद्री कोठागुडेम के पुलिस अधीक्षक बी. रोहित राजू के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि तेलंगाना राज्य सरकार और पुलिस विभाग द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानने के बाद, प्रतिबंधित संगठन के सदस्यों ने भाकपा (माओवादी) छोड़ने और अपने परिवारों के साथ शांतिपूर्ण जीवन जीने का फैसला किया।

इसमें कहा गया है कि “ऑपरेशन चेयुथा” कार्यक्रम के तहत जनवरी 2025 से अब तक कुल 320 माओवादी सदस्यों ने आत्मसमर्पण किया है और उन्हें अब उचित पुनर्वास सुविधाएं मिल गई हैं।

तेलंगाना सरकार और पुलिस विभाग ने अन्य माओवादी सदस्यों से हिंसा त्यागकर शांतिपूर्ण जीवन अपनाने का आग्रह किया।

इसमें कहा गया है कि जनजातीय क्षेत्रों में सड़क, स्कूल, अस्पताल, पेयजल और बिजली जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे में सुधार किया गया है।

भाषा

प्रशांत नरेश

नरेश