झारखंड में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत, संक्रमण के 220 नए मामले

झारखंड में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत, संक्रमण के 220 नए मामले

  •  
  • Publish Date - October 27, 2020 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

रांची, 27 अक्टूबर (भाषा) झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत हो गई जिसे मिलाकर राज्य में महामारी से मरने वालों की कुल संख्या 872 हो गई है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 99,906 हो गई है।

स्वास्थ्य विभाग की आज दिन में जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से छह और लोगों की मौत हो गई। राज्य में महामारी से अब तक 872 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इस अवधि में संक्रमण के 220 नए मामले सामने आए जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 99,906 हो गई है।

राज्य में अब तक 93,368 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं और वर्तमान में 5,666 लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज जारी है।

भाषा, इन्दु नेत्रपाल

नेत्रपाल