High court slapped fine on MP government
Six of a family killed in an accident in Andhra Pradesh : राजामहेंद्रवरम। पूर्वी गोदावरी जिले में सोमवार तड़के राजमार्ग पर कार के सड़क किनारे खड़ी लॉरी से टकराने से एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पूर्वी गोदावरी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सुधीर कुमार रेड्डी ने बताया कि नल्लाचारला गांव में कार राजमार्ग से गुजर रही थी तभी वह सड़क किनारे खड़ी एक लॉरी से टकरा गई।
read more : शराबी युवक कर रहे थे ऐसा काम, निगम कर्मियों ने जमकर की पिटाई, वीडियो वायरल
Six of a family killed in an accident in Andhra Pradesh : उन्होंने बताया कि हादसे में एक ही परिवार के छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों में एक बच्चा और दो महिलाएं शामिल हैं। कार सवार लोग विजयवाड़ा से राजामहेंद्रवरम जा रहे थे। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है।