नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) राष्ट्रीय राजधानी में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क अधिकारियों ने तस्करी कर 48 करोड़ रुपये मूल्य का नशीला पदार्थों देश में लाने के आरोप में छह लोगों को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को यहां जारी एक बयान में यह जानकारी दी।
बयान के अनुसार 11 दिसंबर को बैंकाक से पहुंचने पर इन आरोपियों को पकड़ा गया।
बयान के मुताबिक आरोपियों के सामान की गहन तलाशी करने पर, दो भूरे, एक हरे और एक नीले रंग के ट्रॉली बैग में छिपाए गए 24 पॉलीथीन पाउच बरामद किए गए।
बयान में कहा गया है, ‘‘ इन थैलियों में हरे रंग का मादक पदार्थ था, जिसके गांजा/मारिजुआना होने का संदेह है। इसका कुल वजन 48.016 किलोग्राम था।’’
बयान में कहा गया है, ‘‘प्रारंभिक जांच से पता चला कि यह गांजा/मारिजुआना है।’’
सीमाशुल्क विभाग का कहना है कि जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान का अनुमानित बाजार मूल्य 48.01 करोड़ रुपये है और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
भाषा
राजकुमार नरेश
नरेश