Fire in Firecracker Factory: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले 6 लोग, दो अन्य घायल

Fire in Firecracker Factory: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले 6 लोग, दो अन्य घायल

Fire in Firecracker Factory: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट के बाद लगी भीषण आग, जिंदा जले 6 लोग, दो अन्य घायल

Fire in Firecracker Factory/Image Credit: IBC24 File

Modified Date: October 8, 2025 / 03:56 pm IST
Published Date: October 8, 2025 3:53 pm IST

अमरावती: Fire in Firecracker Factory आंध्र प्रदेश के कोनासीमा जिले के एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग में झुलसने से 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Fire in Firecracker Factory मिली जानकारी के अनुसार, घटना के वक्त फैक्ट्री में 40 कर्मचारी काम कर रहे थे। इसी दौरान फैक्ट्री में विस्फोट हो गई। जिसके बाद भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद अफरातफरी मच गई। आग की लपटे देखते ही मौजूद कर्मचारी इधर उधर भागने लगे।

घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाया गया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस को संदेह है कि यह दुर्घटना पटाखा निर्माण इकाई में किसी लापरवाही के कारण हुई होगी।

 ⁠

डॉ. बी.आर आंबेडकर कोनासीमा जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल मीणा ने बताया कि पटाखा निर्माण इकाई के पास लाइसेंस है। मीणा ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘छह शव मिले हैं। हम शवों के विवरण की पुष्टि कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक लाइसेंस प्राप्त इकाई ही थी।’ उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इन्हें भी पढ़े:-

ISRO VSSC Recruitment 2025: ISRO में नौकरी का सुनहरा मौका, ड्राइवर और कुक पदों के लिए आज है आखिरी तारीख, तुरंत करें अप्लाई 

Katni News: ई-रिक्शा चालक की शर्मनाक करतूत, स्कूल से लौटती तीन मासूमों से की अश्लील हरकत, बच्चियों ने खोला हैवानियत का राज


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।