श्रीनगर, 21 अप्रैल (भाषा) जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में शुक्रवार को हुई सड़क दुर्घटना में पांच पर्यटकों समेत छह लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि पहलगाम इलाके में जब दुर्घटना हुई उस समय वाहन में पांच पर्यटक और एक स्थानीय चालक सवार था।
उन्होंने बताया कि पांच पर्यटकों में एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें अस्पताल ले जाया गया और उनकी हालत स्थिर बताई गई है।
भाषा जितेंद्र नरेश
नरेश