Punjab Police: ट्रेनिंग के दौरान ही नशा कर रहे थे पुलिस जवान, डोप टेस्ट रिपोर्ट आई पॉजिटिव, भेजा गया घर
Punjab Police: ट्रेनिंग के दौरान ही नशा कर रहे थे पुलिस जवान, Six trainee personnel tested positive in dope test at Punjab Police Training Centre
Punjab Police| Image Source | symbolic police
होशियारपुर: Punjab Police: पंजाब में होशियारपुर के जहानखेलां स्थित पुलिस भर्ती प्रशिक्षण केंद्र (पीआरटीसी) के छह प्रशिक्षु जवान ‘डोप टेस्ट’ में ‘पॉजिटिव’ पाए गए हैं। पीआरटीसी के कमांडेंट द्वारा जारी किये गये पत्र के अनुसार बैच संख्या 270 के इन प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण से मुक्त कर दिया गया है।
Punjab Police: पत्र में कहा गया है कि प्रशिक्षण के दौरान उनके संदिग्ध व्यवहार के बाद 21 मई को सिविल अस्पताल में ‘डोप टेस्ट’ कराया गया। प्रशिक्षु पटियाला, तरनतारन और लुधियाना से हैं। लुधियाना के पुलिस आयुक्त और पटियाला तथा तरनतारन जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि उनके व्यवहार से गंधहीन मादक पदार्थों के उपयोग का संकेत मिला, जिसके चलते अधिकारियों ने ‘डोप परीक्षण’ करवाया।
Read More : Babita Ji Bridal Look: बबीता जी का ब्राइडल लुक देख फैन्स हुए दीवाने, यूजर्स ने पूछा कौन है दूल्हा?
होशियारपुर के सिविल सर्जन ने पीआरटीसी अधिकारियों को लिखे पत्र में ‘डोप टेस्ट’ के ‘पॉजिटिव’ परिणाम की पुष्टि की। पत्र में कहा गया है कि सभी छह प्रशिक्षु जवानों को बिना कोर्स पूरा किए ही प्रशिक्षण से मुक्त कर दिया गया है और उन्हें उनके गृह जिलों में वापस भेज दिया गया है। पत्र में कहा गया है कि बैच नंबर 270 से भी उनके नाम आधिकारिक तौर पर हटा दिए गए हैं।

Facebook



