एसकेएम ने किसानों से कहा: दिल्ली में प्रदर्शन स्थलों पर स्थायी ढांचे नहीं बनाए जाए

एसकेएम ने किसानों से कहा: दिल्ली में प्रदर्शन स्थलों पर स्थायी ढांचे नहीं बनाए जाए

एसकेएम ने किसानों से कहा: दिल्ली में प्रदर्शन स्थलों पर स्थायी ढांचे नहीं बनाए जाए
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: March 14, 2021 6:31 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मार्च (भाषा) नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने आंदोलनरत किसानों से दिल्ली की सीमाओं पर स्थायी ढांचे नहीं बनाने की रविवार को अपील की।

गौरतलब है कि प्रदर्शनकारी किसान पिछले वर्ष नवंबर से ही वहां डेरा डाले हुए हैं।

हरियाणा के सोनीपत जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 44 पर, जो दिल्ली की सिंघू बॉर्डर पर प्रदर्शन स्थल के निकट है, वहां पक्की दीवार खड़ी करने तथा बोरवेल की खुदाई करने को लेकर हरियाणा पुलिस ने किसानों के खिलाफ दो मामले दर्ज किए हैं। इसके बाद, एसकेएम का यह बयान आया है।

 ⁠

बयान में कहा गया कि मोर्चा की बैठक के दौरान यह निर्णय हुआ कि प्रदर्शनकारी प्रदर्शन स्थलों पर कोई स्थायी निर्माण कार्य नहीं करेंगे।

वक्तव्य में यह भी कहा गया कि एसकेएम के कई नेता पश्चिम बंगाल गए हैं, जहां वे अपने आंदोलन के समर्थन में प्रचार करेंगे और मतदाताओं से ‘किसान विरोधी’ भाजपा को वोट नहीं देने की अपील करेंगे। इसमें कहा गया है कि एसकेएम के प्रतिनिधिमंडल ने रविवार को बंगाल के सिंगूर और आसनसोल में महापंचायतों को भी संबोधित किया।

भाषा

मानसी सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में