एसकेओसीएच पुरस्कार: मेघालय ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते
एसकेओसीएच पुरस्कार: मेघालय ने एक स्वर्ण और दो रजत पदक जीते
शिलांग, 11 जनवरी (भाषा) मेघालय ने नवाचार और समावेशी विकास में उत्कृष्टता के लिए एसकेओसीएच पुरस्कार समारोह में एक स्वर्ण और दो रजत अवॉर्ड जीते हैं। मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने रविवार को यह जानकारी दी।
संगमा ने बताया कि मेघालय ने ऊपरी शिलांग स्थित मशरूम विकास केंद्र के लिए स्वर्ण पुरस्कार हासिल किया। यह केंद्र शिटाके मशरूम की खेती के लिए प्रशिक्षण केंद्र के रूप में काम करता है और इसने किसानों के बीच कौशल विकास, मूल्यवर्धन व आय सृजन को बढ़ावा देने में मदद की है।
मुख्यमंत्री के मुताबिक, राज्य के मावलाई सामुदायिक एवं ग्रामीण विकास ब्लॉक को सामुदायिक विकास पहलों, जबकि पर्यटन निदेशालय की नोंगवार पर्यटन परियोजना को स्थानीय संस्कृति और प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के साथ-साथ सतत, समुदाय-आधारित पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रजत पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
संगमा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “मेघालय ने नवाचार और समावेशी विकास में उत्कृष्टता का प्रदर्शन करते हुए एसकेओसीएच अवॉर्ड समारोह में एक स्वर्ण और दो रजत पुरस्कार हासिल किए।”
उन्होंने लिखा, “शिताके मशरूम उत्पादन एवं प्रशिक्षण केंद्र के रूप में उत्कृष्ट कार्य के लिए ऊपरी शिलांग स्थित मशरूम विकास केंद्र को स्वर्ण पुरस्कार से सम्मानित किया गया। मावलाई सामुदायिक एवं ग्रामीण विकास ब्लॉक को उसकी प्रभावशाली समुदाय संचालित विकास पहलों के लिए और पर्यटन निदेशालय की नोंगवार पर्यटन परियोजना को स्थानीय संस्कृति एवं प्राकृतिक विरासत को संरक्षित रखते हुए टिकाऊ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रजत पुरस्कार प्रदान किया गया।”
संबंधित विभागों, फील्ड पदाधिकारियों और समुदाय के सदस्यों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सम्मान दर्शाता है कि मेघालय जन-केंद्रित विकास मॉडल पर ध्यान केंद्रित करता है।
उन्होंने कहा कि राज्य समावेशी विकास सुनिश्चित करने के लिए नवाचार, स्थिरता और जमीनी स्तर की भागीदारी को प्राथमिकता दे रहा है।
भाषा पारुल पवनेश
पवनेश

Facebook


