Death By Lightning: जिले में आसमानी आफत का कहर… आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Death By Lightning: जिले में आसमानी आफत का कहर... आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Death By Lightning: जिले में आसमानी आफत का कहर… आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 7 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम

Death By Lightning/ Image Credit: IBC24

Modified Date: June 15, 2025 / 08:35 pm IST
Published Date: June 15, 2025 8:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तरप्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से 7 की मौत।
  • पुलिस ने सभी के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

प्रयागराज। Death By Lightning:  उत्‍तर प्रदेश के प्रयागराज, संभल और बिजनौर जिलों में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से कुल सात लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गये।  प्रयागराज के यमुना नगर इलाके में कथित तौर पर आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई।

अधिकारी ने बताया कि, घटना शनिवार देर रात बारा तहसील के सोनवर्षा हल्लाबोर गांव में उस समय की है जब विरेंद्र वनवासी अपने परिवार के साथ छप्पर के नीचे सो रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरी।अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विनीता सिंह ने बताया कि, झुलसने के कारण विरेंद्र, उनकी पत्नी पार्वती, बेटी राधा और बेटी करिश्मा की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More: CG School Reopen : छत्तीसगढ़ में सोमवार से नए शिक्षा सत्र की शुरुआत, प्रदेश के सभी स्कूलों में मनाया जाएगा प्रवेश उत्सव, सीएम साय ने जनप्रति​नि​धियों को लिखा पत्र 

 ⁠

सम्भल के गुन्नौर तहसील क्षेत्र में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गुन्नौर की उपजिलाधिकारी (एसडीएम) वंदना मिश्रा ने बताया कि, आज सुबह क्षेत्र के गांव मोलनपुर डांडा में अतर सिंह अपने परिजनों के साथ खेत में काम कर रहे थे तभी आकाशीय बिजली गिरने से उनकी बेटी रत्नेश कुमारी (18) की मौत हो गई जबकि उनका बेटा राजेश (32) और पुत्रवधू किशनावती (28) घायल हो गई।

Read More: Gwalior Crime News: प्रेमिका के घर के बाहर प्रेमी ने पेट्रोल डालकर खुद को लगाई आग, घटना का खौफनाक वीडियो आया सामने, जानें क्या है मामला

मिश्रा के मुताबिक, दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। एसडीएम ने कहा कि परिजनों को आपदा के तहत जल्द ही आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। उधर, बिजनौर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से खेत पर काम कर रहे दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।पुलिस के अनुसार, रविवार सुबह आकाशीय बिजली गिरने से स्योहारा क्षेत्र के गांव मुकरपुरी की सविता देवी (40) की मौत हो गई।

Read More: Indore Drug Smuggling: राजस्थान से सस्ती MD लाकर MP में फैला रहे थे नशे का जाल, खुद भी थे लती… 80 लाख की ड्रग्स के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Death By Lightning:  स्योहारा थाना प्रभारी अंकित कुमार के अनुसार, सविता खेत पर चारा काट रही थी तभी आकाशीय बिजली गिरने से बुरी तरह झुलस गई और उसे धामपुर अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। नूरपुर थाना प्रभारी जय भगवान सिंह ने बताया कि गांव नंगली में रविवार सुबह किसान रामानंद कश्यप (56) खेत जोत रहा था, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 


लेखक के बारे में