Twin Tower Noida: ठीक 2ः30 बजे होगा धमाका.. मात्र 12 सेकंड में जमींदोज! दिल की धक-धक और धमाके के बीच बाजार बंद-सड़कें वीरान

देश में पहली बार आज कुतुब मीनार से भी ऊंची इमारत को धमाके से उड़ाया जाएगा। नोएडा के सेक्टर 93ए में आसमान को छूती इमारतों को चंद घंटों बाद गिरा दिया जाएगा। इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है।

Twin Tower Noida: ठीक 2ः30 बजे होगा धमाका.. मात्र 12 सेकंड में जमींदोज! दिल की धक-धक और धमाके के बीच बाजार बंद-सड़कें वीरान

twin tower buildings will be demolished

Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 pm IST
Published Date: August 28, 2022 10:43 am IST

twin tower buildings will be demolished : नोएडा। देश में पहली बार आज कुतुब मीनार से भी ऊंची इमारत धमाके से उड़ जाएगा। नोएडा के सेक्टर 93ए में आसमान छूती ट्विन टावर इमारतों को चंद घंटों बाद गिरा दिया जाएगा। भ्रष्टाचार का प्रतीक बन चुकीं इन दो इमारतों को ’रावण और कुम्भकरण’ के पुतले की तरह फूंक दिया जाएगा। कानून और न्याय की यह जीत उन लोगों के लिए ’विजयदशमी’ से कम नहीं, जिन्होंने एक दशक तक इसके लिए अदालतों के चक्कर लगाए और एक बड़ी कंपनी के खिलाफ बड़ी जंग जीत ली।

आज सूरज निकलने से पहले ही तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम शुरू कर दिया गया। आसपास की सोसायटी से लोग जरूरी सामान लेकर निकल गए हैं। सड़कें बंद कर दी गई हैं और इलाके में बाजारों को भी खोलने की इजाजत नहीं दी गई। हर तरफ सन्नाटा पसरा हुआ है। धमाके से पहले सन्नाटा फैलते जा रहा है। सिर्फ ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया से जुड़े लोग यहां रह गए हैं। सुपरटेक ट्विन टावर्स विध्वंस स्थल पर 560 पुलिसकर्मी, रिजर्व फोर्स के 100 लोग, 4 क्विक रिस्पांस टीम और एनडीआरएफ टीम तैनात की गई हैं। एक्सक्लूशन जोन (विध्वंस स्थल) को पूरी तरह से खाली करा दिया गया है।

read more: आजाद के इस्तीफे के बाद कांग्रेस को एक और बड़ा झटका, इस वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ने छोड़ी पार्टी, राहुल गांधी पर साधा निशाना

 ⁠

स्वास्थ्य विभाग की एंबुलेंस तैनात

twin tower buildings will be demolished : नोएडा प्राधिकरण, स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभागों ने पूरी तैयारी कर ली है। स्वास्थ्य विभाग ने दवाओं से लैस 8 एंबुलेंस को घटनास्थल पर सुबह से ही तैनात कर दिया गया है। नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने बताया कि टावर ध्वस्तीकरण होते ही सोसाइटियों व सड़कों की सफाई के लिए 100 वाटर टैंकर, 15 एंटी स्मॉग गन, 6 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन, करीब 200 सफाई कर्मचारी और 20 टैक्टर-ट्राली समेत कर्मचारी तुरंत सफाई व्यवस्था में जुट जाएंगे। दो दिन तक लगातार सफाई की जाएगी। जल विभाग की टीम को निर्देश दिया कि ध्वस्तीकरण के बाद एटीएस विलेज व सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी में पानी की पर्याप्त आपूर्ति की जाए।

ड्रोन से की जा रही निगरानी

सुपरटेक ट्वीन टावर के पास सात ड्रोन उड़ते दिख रहे हैं। चार ड्रोन विस्फोट करने वाली कंपनी एडिफिस के हैं। एक सीबीआरआई का, एक पुलिस का और एक नोएडा प्राधिकरण का ड्रोन इस इलाके में उड़ान भर रहा है।

read more: ‘ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं…’ और इस तरह 55 साल के शख्स को दिल दे बैठीं 18 की मुस्कान

कुत्ते भी पहुंचाए गए सेल्टर होम

सुबह ट्विन टावर के सामने सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग आ गए। पुलिस ने माइक पर अनाउंस कर लोगों से चले जाने की अपील की। ट्विन टावर के मलबे में दबकर किसी जानवर की मौत ना हो इसके लिए एक निजी संस्था ने सोसाइटी के आसपास से करीब 32 कुत्तों को शेल्टर होम पहुंचाया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com