‘ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं…’ और इस तरह 55 साल के शख्स को दिल दे बैठीं 18 की मुस्कान

जब 55 साल के फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर ’ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए...’ गाना गुनगुनाया करती थी। मुस्कान को फारुख के बात करने का अंदाज, स्टाइल, नेचर पसंद आ गया और फिर उन्हें फारुख से पक्का वाला इश्क हो गया।

‘ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं…’ और इस तरह 55 साल के शख्स को दिल दे बैठीं 18 की मुस्कान
Modified Date: November 29, 2022 / 08:07 pm IST
Published Date: August 28, 2022 9:22 am IST

नई दिल्ली , 27 अगस्त 2022। पाकिस्तान में रहने वाली 18 साल की मुस्कान को 55 साल के फारुख से प्यार हो गया। इसके बाद दोनों हमेशा के लिए एक दूसरे के हो गए. फारुख ने बताया कि वो मुस्कान की सिंगिंग से प्रभावित होकर उनके नजदीक आए थे। वहीं, मुस्कान, फारुख के बातचीत करने के अंदाज पर फिदा हो गई थीं, एक इंटरव्यू में इस कपल ने अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया।

यूट्यूबर सैयद बासित अली को दिए इंटरव्यू में फारुख बताते हैं कि मुस्कान उनके घर के करीब ही रहती थीं. उनकी सिंगिंग उन्हें बेहद पसंद थी। ऐसे में वो मुस्कान के घर आने जाने लगे. धीरे-धीरे मुस्कान ने उन्हें नोटिस करना शुरू कर दिया और उनकी बात होने लगी।

read more: जिले में पसरा डेंगू का आतंक, एक ही दिन में मिले 18 मरीज, स्वास्थ्य अमले में मचा हड़कंप

 ⁠

फारुख के मुताबिक, पहले मुस्कान को उनसे प्यार हुआ था, फिर उन्होंने भी अपने दिल की बात कह दी, जब वो दोनों रिलेशन में आने की सोचने लगे तो परिवार वाले, दोस्तों, रिश्तेदारों ने उन्हें खूब खरी-खोटी सुनाई। हालांकि, उन्होंने किसी की परवाह नहीं की और एक दूसरे के हो गए।

मुस्का के अनुसार जब फारुख उनके घर आते थे तो वह अक्सर ’ना मिलो हमसे ज्यादा कहीं प्यार हो ना जाए…’ गाना गुनगुनाया करती थीं। मुस्कान को फारुख के बात करने का अंदाज, स्टाइल, नेचर पसंद आया और फिर उन्हें फारुख से पक्का वाला इश्क हो गया।

read more: स्कूल से लौटते वक़्त गायब हुई बालिका, डेढ़ माह बाद मिली ऐसी हालत में कि उसे देख फटी रह गई पुलिस की भी आंखे

मुस्कान का कहना है कि वह फारुख के लिए कुछ भी कर सकती हैं, यहां तक की अपनी जान भी दे सकती हैं। फारुख भी मुस्कान के लिए ऐसी ही फीलिंग रखते हैं। फारुख कहते हैं कि ऊपर वाले का आशीर्वाद है, जो उन्हें मुस्कान जैसी लड़की मिली, फारुख की ये पहली शादी है। अभी तक वह कुंवारे थे, मगर 55 साल की उम्र में उन्हें अपनी दुल्हन मिल गई।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com