महराजगंज (उप्र), 31 दिसंबर (भाषा) महराजगंज जिले में नेपाल सीमा के पास मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में तीन नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 27.52 ग्राम स्मैक जब्त की गई है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी गई।
उनके मुताबिक, बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 28 लाख रुपये बतायी जाती है।
पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने बताया कि गिरफ्तारी मंगलवार देर रात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और स्थानीय पुलिस की एक संयुक्त टीम ने सोनौली थाना क्षेत्र के हल्दी डाली इलाके में नियमित जांच के दौरान की।
मीणा ने बताया कि आरोपियों की पहचान रजनीश कुमार निषाद (29), मोहित केवट (21) और खोबलाल केवट (21) के रूप में हुई है। ये सभी नेपाल के रूपनदेही जिले के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि वे कथित तौर पर भारत से नेपाल जा रहे थे तभी उन्हें रोका गया और पुलिस ने उनके पास से प्लास्टिक पैकेट में 27.52 ग्राम स्मैक और एक मोटरसाइकिल बरामद की है।
मीणा ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने कथित तौर पर इलाके के स्थानीय युवाओं को नशीले पदार्थ की आपूर्ति करने की बात कुबूल की। उनके खिलाफ मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
भाषा सं. सलीम नोमान
नोमान