जयपुर, 24 नवंबर (भाषा) राजस्थान के झालावाड़ जिले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार करके उसके पास से 30 लाख रुपए की स्मैक बरामद की है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के अनुसार रविवार को कोतवाली थाना टीम और जिला विशेष टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई की। टीम ने रेलवे स्टेशन तिराहा भवानी मंडी रोड पर पैदल जा रहे संदिग्ध युवक की तलाशी ली।
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवक भगवान सिंह तंवर (30) के पास से पुलिस ने कुल 193.87 ग्राम स्मैक जब्त की।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत लगभग 30 लाख रुपये है। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भाषा पृथ्वी शोभना
शोभना