PM Narendra Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन आज, इस आर्टिस्ट ने खास अंदाज में किया पीएम को बर्थडे विश
Smoke artist created a special picture of PM Modi आज 17 सितंबर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन देशभर में मनाया जा रहा है
PM Narendra Modi Birthday
PM Narendra Modi Birthday: दिल्ली। आज 17 सितंबर यानी विश्वकर्मा पूजा के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन देशभर में मनाया जा रहा है। देश विदेश से पीएम मोदी सभी खास अंदाज में जन्मदिन की बधाईयां दे रहे हैं। वहीं ओड़िशा राज्य के कटक जिले से एक स्मोक आर्टिस्ट ने भी अपनी कला से पीएम मोदी अनोखे अंदाज में बर्थडे मनाया। बता दें कि कटक स्थित स्मोक आर्टिस्ट ने पीएम नरेंद्र मोदी के 73वें जन्मदिन पर उनका शानदार चित्र बनाया।
Cuttack-based smoke artist makes portrait of Narendra Modi on his 73rd birthday
Read @ANI Story | https://t.co/M5G2JQIjAU#smokeartist #PMModiBirthday #portrait pic.twitter.com/gkqpOR4J1E
— ANI Digital (@ani_digital) September 17, 2023
वहीं अपने जन्मदिन के खास मौके पर पीएम मोदी देशभर में कई योजनाओं की शुरुआत करेंगे। पीएम कन्वेंशन सेंटर यशोभूमि देश को समर्पित करेंगे। इस सेंटर में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की मीटिंग, कांफ्रेंस, ट्रेड शो आदि के आयोजन के लिए वर्ल्ड क्लास सुविधाएं मिलेंगी। वह एक नए मेट्रो स्टेशन का भी उद्घाटन करेंगे। चूंकि आज विश्वकर्मा जयंती भी है। इस मौके पर मोदी विश्वकर्मा योजना भी लॉन्च करेंगे।
PM Narendra Modi Birthday: 13,000 करोड़ की लागत वाली इस योजना से पारंपरिक कामों से जुड़े कारीगरों और शिल्पकारों के 30 लाख परिवारों को मदद मिलेगी। वह आज नए संसद भवन पर झंडारोहण भी कर सकते हैं। इसके अलावा देश-दुनिया ते तमाम नेता सुबह से ही प्रधानमंत्री मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दे रहे हैं।

Facebook



