स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को सदन में घेरा, कहा- ‘भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसियों ने ताली बजाई’

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को सदन में घेरा, कहा- 'भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसियों ने ताली बजाई'! Smriti Irani LIVE speech on lok sabha

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को सदन में घेरा, कहा- ‘भारत माता की हत्या की बात पर कांग्रेसियों ने ताली बजाई’
Modified Date: August 9, 2023 / 01:07 pm IST
Published Date: August 9, 2023 1:07 pm IST

नई दिल्ली। Smriti Irani LIVE speech on lok sabha अविश्वास प्रस्ताव पर आज दूसरे दिन की बहस शुरू हो गई। इस दौरान राहुल गांधी लोकसभा में अपना भाषण शुरू कर दिए है। अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रख रहे हैं। राहुल ने मणिपुर के मुद्दे पर पीएम मोदी पर निशाना साधा।

Read More: मुकाबला जीता पर हार्दिक ने तिलक को क्यों हाफ सेंचुरी नहीं बनाने दिया?.. जानिए वजह..

Smriti Irani LIVE speech on lok sabha राहुल गांधी के बयान का जवाब स्मृति ईरानी ने दिया। स्मृति ईरानी ने कहा, सबसे पहले आपकी पीठ पर आपके आसन पर जिस प्रकार का आक्रामक व्यवहार देखा, उसका मैं खंडन करती हूं। पहली बार राष्ट्र के इतिहास में भारत माता की हत्या की बात कही गई। कांग्रेस पार्टी यहां पर तालियां बजाती रही। जो भारत की हत्या पर ताली पीटी, इस बात का संकेत पूरे देश को दिया कि मन में गद्दारी किसके है?

 ⁠

Read More: कांग्रेस में डाकू की एंट्री! पीसीसी चीफ कमलनाथ ने दिलाई सदस्यता, कांग्रेस ज्वाइन करने की बताई वजह 

मणिपुर खंडित नहीं है, विभाजित नहीं है। देश का हिस्सा है। आपके सहयोगी दल के नेता ने तमिलनाडु में कहा, भारत का मतलब मात्र उत्तर भारत है। राहुल गांधी में हिम्मत है, तो डीएमके के अपने साथी का खंडन करके बताएं। कांग्रेस के एक नेता ने कश्मीर में उसका आप खंडन क्यों नहीं करते, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की बात करता है।

Read More: लोकसभा में हंगामा, राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना, मणिपुर हिंसा को लेकर कही ये बात 

आपको बता दें ​कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर भाषण शुरू कर दिया है और सबसे पहले उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष को अपनी संसद सदस्यता बहाली को लेकर धन्यवाद दिया। जिसके बाद राहुल गांधी ने कहा कि स्पीकर महोदय मैं आपसे माफी मांगना चाहता हूं। मैंने पिछली बार अडानी के मुद्दे पर जोर से बोला था। उससे सीनियर नेता को कष्ट हुआ। लेकिन आपको अब डरने की जरूरत नहीं है। कोई घबराने की जरूरत नहीं है। आज मेरा भाषण अडानी पर नहीं बोलने जा रहा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।