Snake In Delhi Metro : मेट्रो के महिला कोच में घुसा सांप, डरकर सीट पर चढ़े लोग, वायरल हुआ वीडियो
Snake In Delhi Metro : मेट्रो के महिला कोच में घुसा सांप, डरकर सीट पर चढ़े लोग, वायरल हुआ वीडियो
Snake In Delhi Metro/ Image Credit: X Handle and Freepik
- दिल्ली मेट्रो में महिला कोच में घुसा सांप।
- मची अफरा तफरी।
- सोशल मीडिया में वीडियो हुआ वायरल।
दिल्ली। Snake In Delhi Metro : दिल्ली मेट्रो से कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं जिसमें लोग सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए इंस्टाग्राम पर रील बनाते नजर आते हैं। लेकिन इस बार मामला कुछ और ही है। दरअसल, मेट्रो में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक एक सांप घूस आया। फिर क्या लोगों में चीख-पुकार मच गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, दिल्ली मेट्रो में महिला कोच में सांप दिखने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें साफतौर से देखा जा सकता है कि, सांप दिखने के बाद चीख-पुकार मच गई। चारों तरफ अफरा तफरी का माहौल बन गया। कोच पूरी भरी हुई है जिसमें घबराई महिलाएं लगातार इधर-उधर भागती और सीट पर चढ़ती देखी जा सकती हैं।
वहीं इस मामले में की जानकारी मिलने पर डीएमआरसी ने कहा कि, महिला कोच में सांप दिखने का एक वीडियो वायरल हो रहा है।गुरुवार शाम को अलर्ट मिलने पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने तुरंत कार्रवाई की। उन्होंने बताया कि, ट्रेन को अक्षरधाम मेट्रो स्टेशन पर खाली कराकर गहन निरीक्षण के लिए डिपो भेज दिया गया। संबंधित टीम द्वारा डिपो में ट्रेन की फुटेज और कोच की गहन जांच के बावजूद कोई सांप नहीं मिला।
Snake In Delhi Metro : हालांकि, निरीक्षण के दौरान एक शिशु छिपकली देखी गई। DMRC यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देता है और चिंता को दूर करने के लिए त्वरित कार्रवाई की गई। हम यात्रियों से सतर्क रहने और ऐसी किसी भी चिंता की सूचना हमारे कर्मचारियों को तुरंत कार्रवाई के लिए देने का आग्रह करते हैं।
दिल्ली मेट्रो में सांप घुसने की खबर के बाद मचा हड़कंप, वीडियो इंटरनेट पर हो रहा वायरल
खबर के मुताबिक सांप वुमेन्स कोच में घुसा हुआ है, जिसे देखने के बाद लोग घबराये हुए हैं. pic.twitter.com/MqSrXDvyKU
— Priya singh (@priyarajputlive) June 20, 2025

Facebook



