एसओएल ने 2023-24 के वास्ते स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की

एसओएल ने 2023-24 के वास्ते स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की

  •  
  • Publish Date - July 1, 2023 / 06:01 PM IST,
    Updated On - July 1, 2023 / 06:01 PM IST

नयी दिल्ली, एक जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग’ (एसओएल) ने शैक्षणिक वर्ष 2023-24 के वास्ते स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुरू किए जाने की शनिवार को घोषणा की।

एसओएल द्वारा कराये जाने वाले स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए केंद्रीय विश्वविद्यालय-संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) की जरूरत नहीं होगी।

एसओएल ने छह स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एमबीए, एमए (हिंदी), एमए (इतिहास), एमए (राजनीति विज्ञान), एमए (संस्कृत) और एमकॉम में दाखिले के लिए छात्रों से आवेदन मांगे हैं।

पंजीकरण की अंतिम तिथि 15 अगस्त 2023 है।

एसओएल ने एक बयान में कहा, ‘‘एक जुलाई, 2023 से दाखिला पाने के इच्छुक सभी अभ्यर्थियों को एसओएल की वेबसाइट पर पंजीकरण करना होगा।’’

इस बीच इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय ने जुलाई 2023 सत्र के लिए नए दाखिले और ऑनलाइन तरीके से पुनः पंजीकरण के लिए अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 जुलाई, 2023 कर दी है।

भाषा जितेंद्र जितेंद्र देवेंद्र

देवेंद्र