Solapur Fire Case Updates: सोलापुर में ‘मौत की आग’ ने छीन ली 8 जिंदगियां.. बचाव के काम में जुटे दमकल के कर्मी भी जख्मी, PMO ने भी जताया दुःख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में लगी भीषण आग में हुई मौतों पर दुख जताया। हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की।

Solapur Fire Case Updates: सोलापुर में ‘मौत की आग’ ने छीन ली 8 जिंदगियां.. बचाव के काम में जुटे दमकल के कर्मी भी जख्मी, PMO ने भी जताया दुःख

Solapur Fire Case Latest Updates || Image- Deccon Herald File

Modified Date: May 19, 2025 / 12:29 pm IST
Published Date: May 19, 2025 12:29 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सोलापुर एमआईडीसी कपड़ा फैक्ट्री में शॉर्ट‑सर्किट से लगी भीषण आग, आठ लोगों की दर्दनाक मौत।
  • आग बुझाने में 17 घंटे लगे; दमकलकर्मी, मालिक‑परिवार सहित महिलाएँ‑बच्चा दम घुटने से मरे।
  • पीएम मोदी ने हादसे पर शोक जताया, मृतकों को ₹2 लाख, घायलों को ₹50 हज़ार सहायता घोषित।

Solapur Fire Case Latest Updates: महाराष्ट्र: सोलापुर शहर के महाराष्ट्र औद्योगिक विकास निगम (एमआईडीसी) क्षेत्र में स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में रविवार को शॉर्ट सर्किट के कारण भीषण आग लगने से तीन महिलाओं और डेढ़ साल के एक बच्चे सहित आठ लोगों की मौत हो गई। जांच और बचाव कार्य में जुटे अधिकारियों ने यह जानकारी मीडिया को दी।

Read More: Who is Priyanka Senapati: जासूस ज्योति मल्होत्रा के बाद अब एक और यूट्यूबर प्रियंका सेनापति भी जांच के घेरे में!.. जा चुकी है पाकिस्तान, जानें इसके बारें में

जानकारी के अनुसार यह घटना मुंबई से लगभग 400 किलोमीटर दूर सोलापुर एमआईडीसी में अक्कलकोट रोड पर स्थित सेंट्रल टेक्सटाइल मिल्स में शॉर्ट सर्किट के कारण हुई। मरने वालों में मालिक उस्मान हसनभाई मंसूरी (80), उनके बेटे अनस हनीफ मंसूरी (25), बहू शिफा अनस मंसूरी (20) और डेढ़ वर्षीय पोता यूसुफ अनस मंसूरी , मेहताब सैयद बागवान (45), उनकी पत्नी आशाबानु (38), उनके बेटे सलमान (24) और बेटी हिना (26) शामिल हैं।

 ⁠

Solapur Fire Case Latest Updates: सोलापुर कलेक्टर कुमार आशीर्वाद ने कहा, ‘प्रथम दृष्टया दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज किया गया है और मौत का कारण संभवतः दम घुटना है क्योंकि पीड़ित आग से बच नहीं सके।’ सोलापुर एमआईडीसी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद वाघमारे ने कहा, ‘आग की तीव्रता के कारण आग पर काबू पाने में दमकलकर्मियों को लगभग पांच से छह घंटे लग गए।’

सोलापुर फैक्ट्री में लगी आग पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी राकेश सालुंखे कहते हैं, “हमें कल सुबह 4 बजे कॉल मिली कि एमआईडीसी क्षेत्र में अकालकोट रोड पर एक घर में आग लग गई है… मौके पर पहुंचने के बाद पता चला कि एक फैक्ट्री में आग लगी है। सभी अग्निशमन वाहन तैनात किए गए थे। आग बुझाने का काम 15-17 घंटे तक चला। इस दौरान हमने तीन लोगों को बचाया। शाम 4-4.15 बजे तक, हमने पांच लोगों को बचाया था… उन्हें सिविल अस्पताल भेजा गया था। अब तक, लगभग आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अग्निशमन अभियान पूरा हो गया है, और शीतलन अभियान जारी है… मेरे सहित तीन अग्निशमन अधिकारी भी घायल हो गए हैं…”

पीएम ने जताया दुःख

Solapur Fire Case Latest Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोलापुर में लगी भीषण आग में हुई मौतों पर दुख जताया। हादसे में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई थी। प्रधानमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। पीएमओ ने ‘एक्स’ पर लिखा, “महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से बेहद दुखी हूं। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। प्रत्येक मृतक के परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे”


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown