कोरापुट रेलवे स्टेशन की छत पर लगाए गए सौर संयंत्र का उद्घाटन

कोरापुट रेलवे स्टेशन की छत पर लगाए गए सौर संयंत्र का उद्घाटन

  •  
  • Publish Date - July 21, 2021 / 10:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

भुवनेश्वर, 21 जुलाई (भाषा) ओडिशा के कोरापुट रेलवे स्टेशन की छत पर बने सौर ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरू हो गया है। पूर्व तट रेलवे ने बुधवार को यह जानकारी दी।

मुख्य इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियर चित्तरंजन हैट ने मंगलवार को कोरापुट जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म दो और तीन की छत पर स्थापित 27.5 किलोवाट-पीक (केडब्ल्यूपी) संयंत्र का उद्घाटन किया।

रेलवे ने एक बयान में बताया कि सार्वजनिक-निजी भागीदारी के तहत 90 सौर पैनल लगाए गए हैं। यह संयंत्र प्रतिदिन 87 इकाइयों का उत्पादन करेगा और इससे प्रतिवर्ष लगभग 42,000 रुपये की बचत होगी।

भाषा सिम्मी मनीषा

मनीषा