जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद

जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में जवान शहीद

  •  
  • Publish Date - January 20, 2025 / 04:34 PM IST,
    Updated On - January 20, 2025 / 04:34 PM IST

श्रीनगर, 20 जनवरी (भाषा) जम्मू कश्मीर के सोपोर इलाके में आतंकवादियों के साथ रातभर हुई मुठभेड़ में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि सोपोर पुलिस जिले के जालुरा गुज्जरपेटी में आतंकवादियों के एक ठिकाने के पास मुठभेड़ के दौरान हुई गोलीबारी में जवान घायल हो गया और मुठभेड़ स्थल से बाहर निकाले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा रविवार को आतंकवादियों के एक ठिकाने का पता लगा और इस दौरान हुई गोलीबारी के कारण सेना ने वहां घेराबंदी की। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने रात में जालुरा गुज्जरपेटी पर कड़ी निगरानी रखी और सोमवार सुबह इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की तलाश तेज कर दी।

भाषा यासिर प्रशांत

प्रशांत