दामाद ने घर जमाई बनने से किया इंकार तो ससुराल वालो ने घेरकर पीटा, थाने में भी करा दी रिपोर्ट

दामाद ने घर जमाई बनने से किया इंकार तो ससुराल वालो ने घेरकर पीटा, थाने में भी करा दी रिपोर्ट

Son-in-law beaten up

Modified Date: February 5, 2023 / 11:54 am IST
Published Date: February 5, 2023 11:54 am IST

Son-in-law beaten up: घर का जमाई नहीं बनना और ससुराल वालों को दो लाख रूपये नहीं देना एक दामाद को ख़ासा महंगा पड़ गया। ससुरालियों ने ना सिर्फ दामाद की घेरकर पिटाई की बल्कि उसे गाड़ी में बिठाकर थाने भी ले गए। थाने में उन्होंने उलटे दामाद पर अपनी पत्नी से मारपीट करने का आरोप लगा दिया। हालाँकि पुलिस ने मेडिकल मुलाहिजा के बाद दामाद का बयान दर्ज कराया और फिर केस फ़ाइल किया। इस मारपीट में दामाद को गंभीर चोटे पहुंची हैं।

Read more : भोजपुरी एक्ट्रेस ने डीपनेक ड्रेस में कैमरे के सामने दिए कातिलाना पोज, दिलकश अदाएं देख अटकी फैंस की निगाहें 

Son-in-law beaten up: जानकारी के मुताबिक रतनगढ़ पुलिस के अनुसार पीड़ित रामनिवास जाट (40) खोथड़ी गांव का रहने वाला है। रामनिवास ने पुलिस को दी गई अपनी रिपोर्ट में बताया कि वह सीआरपीएफ में नौकरी करता है। उसके भतीजे की छह फरवरी को शादी है। इसलिए वह गांव छुट्‌टी पर आया हुआ है। 2 फरवरी को शादी के सिलसिले में वह फतेहपुर गया हुआ था। रात को जब वह घर लौटा तो उसकी पत्नी अमिता ने कहा कि उसके पिता को एक लाख रुपये की जरुरत है।

 ⁠

Read more : 1 करोड़ कर्मचारियों को DA Arrears का इंतजार, जानें क्यों नहीं हो रही राशि आवंटित? 

Son-in-law beaten up: इस पर रामनिवास ने रुपये देने से मना कर दिया. उसने पत्नी से कहा कि पहले भी पांच-सात लाख रुपये दिए हुए हैं वो आज तक वापिस नहीं लौटाए। रामनिवास ने बताया कि उसकी पत्नी और ससुराल पक्ष के लोग चाहते हैं कि वह घर जंवाई बन जाए। अपना घर व खेत बेचकर ससुराल में रहने के लिए आ जाए। इस बात को लेकर पत्नी आए दिन झगड़ा और मारपीट भी करती है।

Read more : ओवैसी का बीजेपी पर हमला, कहा ‘भाजपा की सरकार मुसलमानों के ख़िलाफ है’

Son-in-law beaten up: उसके बाद उसकी पत्नी ने रुपये देने से मना करने की बात अपने पिता सहीराम को बताई। इस पर रामनिवास का ससुर सहीराम और उसके दो साढू बाबूलाल तथा चैनाराम उसके घर दीवार फांदकर आ गए। उनके हाथों में लाठियां थी। वे घर का दरवाजा पीटने लगे। रामनिवास के अनुसार जब उसने दरवाजा नहीं खोला तो उन लोगों ने उसे तोड़ दिया। बाद में उसके साथ जमकर मारपीट की।

Read more : राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब नहीं काटने पड़ेंगे दफ्तरों के चक्कर, बस करना होगा ये काम

Son-in-law beaten up: रामनिवास जब जान बचाकर कमरे से बाहर भागा तो रिश्ते का भाई राजकुमार जाट बीचबचाव करने के लिए आया। लेकिन रामनिवास के ससुराल वालों ने उसे धमकाकर भगा दिया। उसके बाद उन लोगों ने रामनिवास को हाथ-पैर बांधकर उसे कार की डिक्की में डाल दिया। डिक्की में डालकर फिर मारपीट की। बाद में उसे रतनगढ़ पुलिस थाना ले गए। वहां बताया कि उसने अपनी पत्नी अमिता के साथ मारपीट की है। इसलिए उसे पकड़कर थाने लाए हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown