IT Raid. Image Source-IBC24 Archive
जोधपुरः IT Raid: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जोधपुर में एक प्रॉपर्टी कारोबारी के यहां छापेमारी की कार्रवाई की है। एक जमीन की सौदेबाजी में डीएलसी रेट से अधिक राशि लेने के मामले में मिली शिकायत के आधार पर आयकर विभाग की टीम में इस कार्रवाई को अंजाम दिया है । आयकर विभाग को सौदे की जानकारी एक गुप्त शिकायत से मिली थी। माना यह जा रहा है कि दामाद की शिकायत पर ससुर के घर पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
IT Raid: बताया जा रहा है कि जमीन की खरीद-फरोख्त में टैक्स चोरी का संदेह है। मामला 12 बीघा जमीन के सौदे से जुड़ा है। जहां सरकारी रेट के अनुसार 65 लख रुपए में सौदा होना बताया गया है, जबकि वास्तविकता में 6 करोड रुपए की राशि में यह डील हुई है। जमीन के सौदे में हिस्से की मांग को लेकर दामाद और ससुर का विवाद हुआ। पिता ने बेटी- दामाद को 50 लाख रुपए से अधिक की राशि भी दी, लेकिन दामाद ने शिकायतें करना जारी रखा। लगातार शिकायतों के आधार मान विभाग ने स्थानीय पंजीयन कार्यालय से सौदे से जुड़े दस्तावेज जुटाए और दोनों पक्षों के बैकग्राउंड की जांच की है।