बड़ी खबर : मशहूर शायर मुनव्वर राणा का बेटा गिरफ्तार, CCTV में शूटर्स के साथ आया था नजर, फायरिंग करवाने का आरोप
मशहूर शायर मुनव्वर राना की मुश्किलें बढ़ गईं है, अब उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक अपने ऊपर फायरिंग करवाने के संबंध में थाना कोतवाली,
Munavwar Rana Son arrested
रायबरेली। Munavwar Rana Son arrested : मशहूर शायर मुनव्वर राना की मुश्किलें बढ़ गईं है, अब उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिए जाने की खबर आ रही है, जानकारी के मुताबिक अपने ऊपर फायरिंग करवाने के संबंध में थाना कोतवाली, रायबरेली में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 364/21 से संबंधित वांछित अभियुक्त तबरेज राना को गिरफ्तार किया गया है।
ये भी पढ़ें: भार्गव, श्रीनिवासन का वाहन उद्योग को गति देने के लिये ठोस कदम उठाने का आह्वान
Munavwar Rana Son arrested : जानकारी के मुताबिक तबरेज को लखनऊ वाले घर से गिरफ्तार किया गया है, रायबरेली पुलिस ने तबरेज को लखनऊ के लालकुआं से गिरफ्तार किया है, बता दें कि तबरेज पर खुद पर फायरिंग करवाने का आरोप है।
मुनव्वर राना का परिवार पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध कर रहा था, लेकिन इसके कुछ ही घंटे बाद रायबरेली पुलिस ने तबरेज राना पर हुए हमले का खुलासा कर दिया, खुलासा भी चौंकाने वाला था। रायबरेली पुलिस ने बताया कि मुनव्वर राना के बेटे तबरेज पर 28 जून को रायबरेली शहर कोतवाली इलाके में शाम 5:30 बजे फायरिंग हुई थी।
ये भी पढ़ें: विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा नहीं लेंगे ओलंपिक रजत पदक विजेता रवि दहिया
इस घटना में शामिल 2 शूटर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार किए गए हलीम, सुल्तान, सत्येंद्र तिवारी और शुभम सरकार ने पूछताछ में कुबूल किया है कि ये गोलीकांड खुद तबरेज राना ने कराया था।
सीसीटीवी में पूरा मामला कैद हुआ है कि कैसे तबरेज रायबरेली के पेट्रोल पंप पर पहुंचता है, गाड़ी पेट्रोल पंप के बाहर ही खड़ा करता है, खुद भी गाड़ी में बैठा रहता है। कुछ देर बाद 2-3 शूटर वहां पहुंचते हैं, गाड़ी का मुआयना कर पेट्रोल पंप के गेट पर फायरिंग करते हैं और वहां से भाग जाते हैं।

Facebook



