Son Of Sardaar 2 Postpone: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज हुई पोस्टपोन, अब इस दिन थिएटर्स में देगी दस्तक, इस वजह से मेकर्स ने लिया यह फैसला

Son Of Sardaar 2 Postpone: 'सन ऑफ सरदार 2' की रिलीज हुई पोस्टपोन, अब इस दिन थिएटर्स में देगी दस्तक, इस वजह से मेकर्स ने लिया यह फैसला

Son Of Sardaar 2 Postpone: ‘सन ऑफ सरदार 2’ की रिलीज हुई पोस्टपोन, अब इस दिन थिएटर्स में देगी दस्तक, इस वजह से मेकर्स ने लिया यह फैसला

Son Of Sardaar 2 Postpone | Photo Credit: Screengrab

Modified Date: July 19, 2025 / 10:33 pm IST
Published Date: July 19, 2025 8:55 pm IST

नयी दिल्ली: Son Of Sardaar 2 Postpone अजय देवगन अभिनीत ‘सन ऑफ सरदार-2’ की रिलीज की तारीख एक सप्ताह बढ़ा दी गयी और अब यह फिल्म एक अगस्त को दुनिया भर के सिनेमाघरों में दिखाई जाएगी। निर्माताओं ने शनिवार को यह जानकारी दी। विजय कुमार अरोड़ा की यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है।

Read More: Banke Bihari Temple: बांके बिहारी मंदिर में बवाल, मंत्री को न तो प्रसाद मिला और न ही दर्शन, जानें महिलाओं ने किस वजह से किया विरोध 

Son Of Sardaar 2 Postpone फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीण तलरेजा हैं। फिल्म में मृणाल ठाकुर और विंदू दारा सिंह भी नजर आएंगे। निर्माताओं ने ‘इंस्टाग्राम’ पर एक पोस्ट के जरिए यह जानकारी साझा की। पोस्ट में लिखा था, “हंसी के दंगल की नई तारीख आ गई है। ‘सन ऑफ सरदार-2’ अब एक अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”

 ⁠

Read More: Bombay High Court: ‘पति के साथ सेक्स से इनकार करना क्रूरता’.. हाईकोर्ट ने खारिज की पत्नी की याचिका, की थी इतने पैसों की मांग 

पोस्ट के मुताबिक, “जस्सी पाजी और टोली आपको एक अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में मिलेगी।” पहले यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। अश्वनी धीर द्वारा निर्देशित ‘सन ऑफ सरदार’ में देवगन, दिवंगत अभिनेता मुकुल देव, संजय दत्त और सोनाक्षी सिन्हा ने अभिनय किया था।


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।