सोनिया ने जाति आधारित जनगणना से जुड़े मामलों पर अध्ययन के लिए समिति का गठन किया

सोनिया ने जाति आधारित जनगणना से जुड़े मामलों पर अध्ययन के लिए समिति का गठन किया

  •  
  • Publish Date - September 3, 2021 / 07:24 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

नयी दिल्ली, तीन सितंबर (भाषा) कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने जाति आधारित जनगणना से संबंधित मामलों के अध्ययन के लिए शुक्रवार को सात सदस्यीय समिति का गठन किया।

पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, पूर्व कानून मंत्री वीरप्पा मोइली इस समिति की अध्यक्षता करेंगे।

इस समिति में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, मोहन प्रकाश, आरपीएन सिंह, पीएल पुनिया और कुलदीप बिश्नोई को भी शामिल किया गया है।

कांग्रेस ने पिछले संसद सत्र के दौरान जाति आधारित जनगणना की मांग का समर्थन किया था और कहा कि आरक्षण के लिए तय 50 प्रतिशत की सीमा को भी आगे बढ़ाने पर विचार किया जाना चाहिए।

भाषा हक हक दिलीप

दिलीप