सोनीपत (हरियाणा), 17 मार्च (भाषा) जिले में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने यहां बृहस्पतिवार को कार सवार एक भाजपा नेता का हथियारों के बल पर अपहरण का प्रयास किया, लेकिन विफल रहने पर वे उसे घायल कर कार लूटकर फरार हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को मामले की जानकारी दी।
भाजपा नेता एवं नगरपालिका के मनोनीत पार्षद गुलशन ठेकेदार ने बृहस्पतिवार को मीडिया को बताया कि वह कार से सिसाना गांव की तरफ जा रहे थे, रास्ते में खरखौदा की नंदीशाला से कुछ आगे मोटरसाइकिल सवार तीन युवकों ने उन्हें रोका। उन्होंने बताया कि वाहन रूकते ही दो युवकों ने रिवाल्वर उनकी कनपटी पर लगा दिया और गाड़ी सहित उनका अपहरण करने की कोशिश की।
ठेकेदार ने बताया, रास्ते पर वाहनों की आवाजाही होने के कारण वे नेता का अपहरण नहीं कर सके और उन्हें घायल करने के बाद कार लूट कर फरार हो गए।
जिला पुलिस का कहना है कि उसे मामले की जानकारी है और वह इसकी जांच कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
भाषा सं अर्पणा पवनेश
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)