सोनू सूद ने गुजरात की गौशाला को 22 लाख रुपये दान दिए

सोनू सूद ने गुजरात की गौशाला को 22 लाख रुपये दान दिए

सोनू सूद ने गुजरात की गौशाला को 22 लाख रुपये दान दिए
Modified Date: January 11, 2026 / 06:05 pm IST
Published Date: January 11, 2026 6:05 pm IST

नयी दिल्ली, 11 जनवरी (भाषा) अभिनेता सोनू सूद ने गुजरात के वराही में स्थित एक गौशाला को 22 लाख रुपये की सहायता प्रदान की, जहां लगभग 7000 गायें हैं।

एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार यह गौशाला परित्यक्त, घायल और बचाई गई गायों को देखभाल और सुरक्षा प्रदान करती है तथा इसका संचालन इतने बड़े पैमाने पर होता है कि निरंतर संसाधनों और सतत समर्थन की आवश्यकता होती है।

सूद ने एक बयान में कहा, ‘जब मैं उनकी यात्रा देखता हूं, जो कुछ गायों से शुरू हुई थी और अब सात हजार तक पहुंच गई है तो यह न केवल हमारे लिए बल्कि हर गांव के हर व्यक्ति के लिए बहुत गर्व की बात है।’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘मुझे जो प्यार मिला, उससे मुझे बहुत अच्छा और गर्व महसूस हुआ। मैं यहां आता रहूंगा। जिस अद्भुत तरीके से यहां गौ संरक्षण किया जाता है, उसे पूरे भारत में लागू किया जाना चाहिए।’

भाषा

शुभम वैभव

वैभव


लेखक के बारे में