भाजपा में शामिल होंगे सौरभ गांगुली? पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

भाजपा में शामिल होंगे सौरभ गांगुली? पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से की मुलाकात

  •  
  • Publish Date - December 27, 2020 / 12:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

कोलकाता: भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष और भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने रविवार को पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ से मुलाकात की। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि यह ‘शिष्टाचार भेंट’ थी और इसका राजनीति से कोई लेना देना नहीं है।

Read More: संगठित समाज ही विकास की धारा में आगे बढ़ता है, मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के अधिवेशन में सीएम बघेल ने दिया बयान

उल्लेखनीय है कि अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांगुली के राजनीति से जुड़ने के कयास लगाए जा रहे हैं। गांगुली शाम करीब चार बजकर 40 मिनट पर राजभवन पहुंचे लेकिन उन्होंने मुलाकात के कारणों को लेकर किसी सवाल का जवाब नहीं दिया।

Read More: भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह की तबीयत बिगड़ी, संजय गांधी अस्पताल के ICU में कराया गया भर्ती

गांगुली और धनखड़ के बीच यह मुलाकात शाम पांच बजकर 40 मिनट तक चली। राजभवन के सूत्रों ने बताया कि गांगुली के राज्यपाल से मुलाकात का संबंध राज्य की राजनीतिक गतिविधियों से नहीं है।

Read More: मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र स्थगित, सर्वदलीय बैठक में लिया गया फैसला, कल से शुरू होना था सत्र