उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चिनफिंग से मध्यस्थता का अनुरोध किया : दक्षिण कोरिया
उत्तर कोरिया के मुद्दे पर चिनफिंग से मध्यस्थता का अनुरोध किया : दक्षिण कोरिया
सियोल, सात जनवरी (एपी)दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे म्युंग ने बुधवार को कहा कि उन्होंने उत्तर कोरियाई परमाणु संकट के समाधान और दोनों कोरिया के बीच शत्रुता को कम करने में मदद के लिए चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से मध्यस्थता करने का अनुरोध किया है।
म्युंग ने कहा कि उन्होंने यह अनुरोध तब किया था जब दोनों नेता इस सप्ताह की शुरुआत में एक शिखर सम्मेलन के लिए मिले थे।
म्युंग ने चीन यात्रा के तहत शांघाई साथ गए संवाददाताओं से बातचीत में खुलासा किया कि चिनफिंग ने सोमवार को बीजिंग में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरियाई मुद्दों पर धैर्य रखने की आवश्यकता बताई।
दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति ने टेलीविजन पर प्रसारित बयान में कहा, ‘‘हम प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उत्तर कोरिया के साथ हमारे सभी संपर्क पूरी तरह से अवरुद्ध हैं, इसलिए हम बिल्कुल भी संवाद नहीं कर सकते। मैंने उनसे कहा कि चीन के लिए शांति के मध्यस्थ की भूमिका निभाना अच्छा होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ राष्ट्रपति चिनफिंग ने हमारे प्रयासों की सराहना की और कहा कि हमें धैर्य रखने की जरूरत है।’’
चीन, उत्तर कोरिया का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार और प्रमुख कूटनीतिक समर्थक है। दक्षिण कोरिया और अमेरिका ने बार-बार चीन से अपने प्रभाव का उपयोग करके उत्तर कोरिया को लंबे समय से निष्क्रिय कूटनीति को पुनः बहाल करने या परमाणु निरस्त्रीकरण करने के लिए राजी करने का आग्रह किया है।
चीन ने उत्तर कोरिया से जुड़े मुद्दों में शामिल सभी पक्षों से संयम बरतने का आग्रह किया है। उसने हाल के वर्षों में संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के तहत प्रतिबंधित हथियारों के परीक्षणों के बावजूद उत्तर कोरिया पर प्रतिबंधों को कड़ा करने के अमेरिका और अन्य देशों के प्रयासों को विफल कर दिया है।
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया और अमेरिका के साथ बातचीत करने से इनकार कर दिया है और 2019 में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ अपने नेता किम जोंग उन की उच्च स्तरीय परमाणु कूटनीति के विफल होने के बाद से अपने परमाणु शस्त्रागार का विस्तार करने के लिए कदम उठाए हैं।
एपी धीरज नरेश
नरेश

Facebook


