रामपुर,UP। उत्तरप्रदेश में सार्वजनिक स्थानों पर नमाज पढ़ने को लेकर काफी विवाद इन दिनों चल रहा है। इस बीच सपा के कद्दावर नेता और विधायक आजम खान ने इस मुद्दे पर बयान दिया है। उन्होंने कहा कि नमाज कहीं भी पढ़ी जा सकती है। फर्क इससे पड़ता है कि राजा का दिल कितना बड़ा या छोटा है आजम खान ने कहा कि नमाज पर कही पाबंदी नहीं है। नमाज किस जगह पड़ी जाए ये बहस का मामला है और ये मुंनस्सिर करता कि राजा का दिल कितना बड़ा है और कितना छोटा है।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें