सीआरपीएफ के विशेष जवान 900 किलोमीटर की साइकिल रैली पर निकले | Special CRPF personnel take on 900 km bicycle rally

सीआरपीएफ के विशेष जवान 900 किलोमीटर की साइकिल रैली पर निकले

सीआरपीएफ के विशेष जवान 900 किलोमीटर की साइकिल रैली पर निकले

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : September 17, 2020/11:26 am IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के विशेष रूप से सक्षम कर्मियों की 900 किलोमीटर लंबी साइकिल रैली को बृहस्पतिवार को गुजरात से रवाना किया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यह लंबा सफर अहमदाबाद में साबरमती आश्रम से शुरू हुआ है और दो अक्टूबर को दिल्ली में राजघाट पर खत्म होगा। इसका मकसद ‘फिट इंडिया’ के संदेश का प्रसार करना है।

एक अधिकारी ने बताया, ‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर शुरु हुई यह यात्रा दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर संपन्न होगी। ‘

उन्होंने बताया कि यह 16 दिन में करीब 900 किलोमीटर का सफर तय करेगी और गुजरात, राजस्थान और हरियाणा होते हुए दिल्ली पहुंचेगी।

अधिकारी ने बताया कि यह साइकिल रैली सीआरपीएफ के विशेष-रुप से सक्षम वे जवान निकाल रहे हैं जिन्होंने ड्यूटी के दौरान अपने अंग गंवा दिए थे और उन्हें कृत्रिम अंग लगाए गए हैं।

अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के महानिदेशक एपी माहेश्वरी की मौजूदगी में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने डिजिटल माध्यम से हरी झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया।

भाषा

नोमान शाहिद

शाहिद

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)