भारतीय सशस्त्र बलों की सलामती के लिए कर्नाटक की मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई

भारतीय सशस्त्र बलों की सलामती के लिए कर्नाटक की मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई

भारतीय सशस्त्र बलों की सलामती के लिए कर्नाटक की मस्जिदों में विशेष नमाज अदा की गई
Modified Date: May 9, 2025 / 06:51 pm IST
Published Date: May 9, 2025 6:51 pm IST

बेंगलुरु, नौ मई (भाषा) भारत और पाकिस्तान के बीच जारी सैन्य संघर्ष की पृष्ठभूमि में कर्नाटक की विभिन्न मस्जिदों में शुक्रवार को सशस्त्र बलों की सलामती के लिए विशेष नमाज अदा की गई।

बेंगलुरू स्थित जामिया मस्जिद के मुख्य इमाम मुफ्ती मोहम्मद मकसूद इमरान ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, “इस मुश्किल घड़ी में हम अपने देश के साथ खड़े हैं। हम अपने प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी), अपने गृह मंत्री (अमित शाह) और अपनी सरकार के कदम का समर्थन करते हैं। हमने आज राज्यभर की सभी मस्जिदों में भारतीय सशस्त्र बलों, उनके परिवारों और इस देश के लोगों की सलामती के लिए विशेष नमाज अदा की।”

उन्होंने कहा, “अल्लाह हमारे सशस्त्र बलों को उनके मिशन में कामयाबी प्रदान करे।”

 ⁠

कर्नाटक के वक्फ एवं अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री बी जेड जमीर अहमद खान ने बृहस्पतिवार को वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के जवाब में चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में हिस्सा लेने वाले भारतीय सैनिकों की सलामती के लिए राज्यभर की मस्जिदों में विशेष नमाज अदा करने का अनुरोध किया था।

भाषा पारुल दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में