पहलगाम हमले के मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए : माकपा

पहलगाम हमले के मुद्दे पर चर्चा के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए : माकपा

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 05:25 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 05:25 PM IST

हैदराबाद, 14 मई (भाषा) मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने पहलगाम आंतकवादी हमले के संबंध में पर्यटकों की सुरक्षा में संभावित चूक सहित ‘अनुत्तरित प्रश्नों’ पर चर्चा के वास्ते केंद्र की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार से संसद का विशेष सत्र बुलाने की बुधवार को मांग की।

माकपा की तेलंगाना इकाई की बैठक में शामिल होने हैदराबाद आए बेबी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में दावा किया था कि जम्मू-कश्मीर में सब कुछ नियंत्रण में है और आतंकवाद का सफाया कर दिया गया है।

उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘अब, यह जघन्य हत्या (पहलगाम में) हुई है। इसलिए गृह मंत्रालय को हमारे देश को स्पष्टीकरण देना चाहिए।’’

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि उनका प्रशासन भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम कराने के लिए मध्यस्थता कर रहा है। बेबी ने ट्रंप के दावे का संदर्भ देते हुए कहा कि दुनिया को ‘संघर्ष विराम’ के बारे में भारत या पाकिस्तान या दोनों से नहीं, बल्कि ट्रंप से जानकारी मिली।

बेबी ने कहा कि हालांकि विदेश मंत्रालय ने जानकारी दी है कि भारत ने पाकिस्तान के डीजीएमओ (सैन्य अभियान महानिदेशक) की ओर से आए युद्ध विराम के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है, लेकिन यह प्रश्न अनुत्तरित है कि क्या अमेरिका ने इस पर बातचीत में कोई भूमिका निभाई थी।

उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हम मांग करते हैं कि संसद का एक विशेष सत्र बुलाया जाए, जहां पहलगाम हमले से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर सही चर्चा होगी।’’

संघर्ष विराम के लिए भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति का स्वागत करते हुए माकपा नेता ने कहा कि भारत को चाहिए कि वह पड़ोसी देश को ‘‘कूटनीतिक दबाव’’ के माध्यम से आतंकवाद से खुद को अलग करने के लिए मजबूर करे।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर दबाव डाला जाना चाहिए कि वह पहलगाम आतंकी हमले को अंजाम देने वालों को भारत के सुपुर्द कर दे।

भाषा धीरज मनीषा

मनीषा