ÁRUN SAO PC/ image source: arun sao x handle
Arun Sao PC: रायपुर: छत्तीसगढ़ के पीडब्ल्यूडी मंत्री अरुण साव ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडब्ल्यूडी विभाग की पिछले दो साल की उपलब्धियों और भविष्य की योजनाओं की जानकारी दी। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में पीडब्ल्यूडी सेक्रेट्री और ईएनसी अधिकारी भी मौजूद रहे, जिन्होंने मंत्री के बिंदुओं को विस्तार से समझाया।
Arun Sao PC: मंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रदेश में सड़क निर्माण और मेंटेनेंस के कामों को और अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाने के लिए नई योजना शुरू की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं और गड्ढों से होने वाली परेशानियों को पूरी तरह कम करना है और आम जनता को सुरक्षित और सुगम सड़क सुविधा उपलब्ध कराना है।
Arun Sao PC: नई योजना के तहत ओपीआरएमसी (OPRMC) स्कीम लागू की गई है, जिसके अंतर्गत सड़क के गड्ढों और मरम्मत का काम जिम्मेदार कंपनी को सौंपा जाएगा। इसका मतलब यह है कि अब सड़कें केवल बनाकर छोड़ने का काम नहीं होगा, बल्कि उनके लिए मेंटेनेंस गारंटी भी दी जाएगी। यदि सड़क में किसी प्रकार की खराबी या गड्ढा आता है, तो जिम्मेदार कंपनी को तुरंत सुधार करना होगा। मंत्री अरुण साव ने स्पष्ट किया कि अब प्रदेश की सभी सड़कें या तो मेंटेनेंस गारंटी के तहत रखी जाएंगी या फिर ओपीआरएमसी स्कीम में कवर होंगी।