शबरिमला सोना चोरी मामले में एसआईटी ने माकपा विधायक सुरेंद्रन से पूछताछ की

शबरिमला सोना चोरी मामले में एसआईटी ने माकपा विधायक सुरेंद्रन से पूछताछ की

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 03:50 PM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 03:50 PM IST

तिरुवनंतपुरम, 30 दिसंबर (भाषा) शबरिमला सोना चोरी मामले की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने पूर्व देवस्वओम मंत्री एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के विधायक कडकंपल्ली सुरेंद्रन से पूछताछ की है। यह जानकारी पुलिस सूत्रों ने यहां मंगलवार को दी।

सुरेंद्रन ने इस बात की पुष्टि की कि पिछले सप्ताह उनका बयान दर्ज किया गया था, क्योंकि जब पहाड़ी मंदिर से कथित सोने की चोरी हुई थी, तब वह देवस्वओम मंत्री थे।

एसआईटी ने उनका बयान आरएसपी नेता शिबु बेबी जॉन द्वारा तस्वीरें जारी किये जाने के बाद दर्ज किया, जिनमें सुरेंद्रन को मामले के मुख्य आरोपी उन्नीकृष्णन पोट्टी के साथ खड़ा दिखाया गया था।

सूत्रों के अनुसार, एसआईटी ने त्रावणकोर देवस्वओम बोर्ड के तत्कालीन पूर्व अध्यक्ष पी. एस. प्रशांत से भी पूछताछ की।

अब तक, एसआईटी ने शबरिमला मंदिर के द्वारपालक मूर्तियों और श्रीकोविल दरवाजे की चौखट से सोने की चोरी की जांच के तहत दो पूर्व टीडीबी अध्यक्षों सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया है।

भाषा

अमित दिलीप

दिलीप