BJP MLA Madal Virupakshappa arrested by police
हैलाकांडी: असम के करीमगंज जिले में एक वाहन के खाई में गिरने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने कहा कि हादसा शनिवार शाम राताबाड़ी इलाके में तब हुआ जब युवकों का एक समूह पड़ोसी हैलाकांडी जिले के कतलीचेर्रा इलाके में पिकनिक मनाकर लौट रहा था।
Read More: नहीं होती जोशी मठ की ऐसी हालत, अगर तत्कालीन सरकार मान लेती कमेटी की ये 7 बातें
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान आफताब उद्दीन लस्कर और विश्वजीत लोहार के रूप में हुई है। उन्होंने कहा, ‘‘घायलों को पहले कटलीचेरा के स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें सिलचर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (एसएमसीएच) में स्थानांतरित कर दिया गया।’’ अधिकारी ने कहा कि पास के राताबाड़ी थाने की पुलिस टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान चलाया।