SpiceJet flights may be banned!... Petition filed in High Court

स्पाइसजेट की उड़ानों पर लग सकती है रोक!.. हाईकोर्ट में दायर हुई याचिका, जानें क्या है मामला

SpiceJet flights may be banned : एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की उड़ानों में तकनीकी खराबी की कई घटनाएं सामने आई है।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:25 PM IST, Published Date : July 17, 2022/9:45 pm IST

नई दिल्ली : SpiceJet flights may be banned : एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट की उड़ानों में तकनीकी खराबी की कई घटनाएं सामने आई है। इसके बाद दिल्ली हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है। इस याचिका में कोर्ट से एयरलाइन के उड़ान संचालन पर रोक लगाने की मांग की गई है। वकील राहुल भारद्वाज ने अपनी याचिका में कहा है कि स्पाइसजेट की उड़ानों में हाल में कई दुर्घटनाएं हुई हैं।

यह भी पढ़े : MP Municipal Election Results : उज्जैन में भाजपा ने लहराया जीत का परचम, मुकेश टटवाल ने कांग्रेस प्रत्याशी दी मात 

याचिका में की गई जांच के लिए आयोग गठन करने की मांग

SpiceJet flights may be banned : याचिका में स्पाइसजेट के संचालन को ठीक से प्रबंधित किया जा रहा है या नहीं इस बात की जांच करने के लिए आयोग के गठन की मांग की है। 6 जुलाई को नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने स्पाइसजेट को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। यह नोटिस 19 जून को विमान में आई तकनीकी खराबी की आठ घटनाओं के बाद जारी किया गया है।

यह भी पढ़े : MP Municipal Election Results : इंदौर में भाजपा का दबदबा कायम, पुष्यमित्र भार्गव ने दर्ज की जीत, कांग्रेस प्रत्याशी को इतने वोटों से हराया 

विश्वसनीय हवाई सेवाएं स्थापित करने में ‘विफल’ रही स्पाइसजेट

SpiceJet flights may be banned : DGCA ने कहा कि स्पाइसजेट सुरक्षित, कुशल और विश्वसनीय हवाई सेवाएं स्थापित करने में ‘विफल’ रही है। एयर रेगुलेटर ने स्पाइसजेट को नोटिस का जवाब देने के लिए तीन हफ्ते का समय दिया था। डीजीसीए के कारण बताओ नोटिस के बाद, स्पाइसजेट के अध्यक्ष और एमडी अजय सिंह ने कहा कि ‘स्पाइसजेट उड़ान भरने के लिए 100 प्रतिशत सुरक्षित है।’

यह भी पढ़े : बारिश न होने पर युवक ने इ्ंद्र देवता के खिलाफ दर्ज कराई FIR, कहा- घर में सब लोग हो रहे परेशान, वायरल हुआ शिकायत पत्र 

दो घंटों तक चली नागरिक विमानन मंत्रालय की बैठक

SpiceJet flights may be banned : इसी बीच नागरिक उड्डयन मंत्रालय DGCA के अधिकारियों ने रविवार को दो घंटे तक बैठक की। सूत्रों के अनुसार, हालिया घटनाओं की नियमित समीक्षा के क्रम में बैठक की गई। सूत्रों ने बताया कि बैठक में डीजीसीए द्वारा सुरक्षा निगरानी को सख्त करने और उसमें और सुधार करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। मंत्रालय ने दोहराया कि यात्री सुरक्षा सर्वोपरि है और सुरक्षा, एयरलाइन संचालन की विश्वसनीयता और सख्त अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा मानदंडों के साथ संरेखण के संबंध में कोई समझौता नहीं होगा।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें…