स्पाइसजेट वंदे भारत अभियान के तहत 160 भारतीयों को फिलीपीन से वापस लाया

स्पाइसजेट वंदे भारत अभियान के तहत 160 भारतीयों को फिलीपीन से वापस लाया

  •  
  • Publish Date - September 10, 2020 / 12:22 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:57 PM IST

नयी दिल्ली, 10 सितंबर (भाषा) स्पाइसजेट ने वंदे भारत अभियान के तहत बृहस्पतिवार को 160 भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए उड़ान का संचालन किया जोकि फिलीपीन के सेबू से चेन्नई पहुंची। एयरलाइन ने यह जानकारी दी।

स्पाइसजेट ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वह हैदराबाद में लीवर के उपचार की आवश्यकता वाले फिलीपीन के तीन नागरिकों के लिए शनिवार को मुफ्त हवाई यात्रा की भी व्यवस्था करेगा।

फिलीपीन में भारत के राजदूत शंभू एस कुमारन ने कहा, ” मुझे प्रसन्नता है कि स्पाइसजेट आज सेबू से चेन्नई के लिए एक उड़ान का संचालन कर रही है और उसके बाद 12 सितंबर को सेबू से हैदराबाद और अहमदाबाद के लिए उड़ान भरी जाएगी।”

कुमारन ने कहा, ” मैं दूतावास के अनुरोध के बाद मानवीय आधार पर एक लीवर प्रत्यारोपण वाले बच्चे, दानकर्ता और परिवार को मुफ्त में ले जाने के लिए स्पाइसजेट की प्रशंसा करता हूं।”

भाषा शफीक नरेश

नरेश